enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, 7 यात्री घायल......

अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, 7 यात्री घायल......

मुरैना(ईन्यूज एमपी)- तेज रफ्तार में जा रही बस के सामने अचानक बोलेरो आ गई और बोलेरो गाड़ी को बचाने के फेर में ड्राइवर ने बस को सड़क से नींचे उतारा तो ऐसा संतुलन बिगड़ा कि बस सड़क से नींचे उतर खंती में जा पलटी। सोमवार की सुबह यह हादसा सबलगढ़ तहसील के रामपहाड़ी गांव के समीप हुआ है। हादसे में 7 यात्री घायल होने की खबर है।

सबलगढ़ से श्योपुर जाने वाली बस क्रमांक एमपी 06 पी 1590 राेज की तरह सोमवार सुबह 7:50 बजे सबलगढ़ बस स्टैण्ड से श्योपुर के लिए रवाना हुई। इस में लगभग 35 सवारियां थीं। करीब आध घंटे की यात्रा के बाद बस जैसे ही नंदपुरा-रामपहाड़ी गांव के बीच पहुंची तो यहां संकरी सड़क और घुमावदार मोड़ पर अचानक से टेंटरा की ओर से एक बोलेरो तेज रफ्तार में आई। बोलेराे की रफ्तार देख बस ड्राइवर को हादसे का अंदेशा लगा और उसने तत्काल बस की स्टेयरिंग मोड़ दी। साइड लेने के फेर में बस सड़क से नीचे उतरती चली गई 10 से 12 फीट गहरी खंती में जा पलटी। बस के टायर ऊपर हो गए हो। गनीमत यह रही कि इस हादसे में जानमाल का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। 7 यात्रियों को हल्की चोटें हैं, जिन्हें उपचार के लिए सबलगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। सड़क किनारे पलटी इस बस के कारण ऐसी भगदड़ और आसपास के गांवों की भीड़ जुटी कि, करीब एक घंटे तक रोड पर भी यातायात बाधित हो गया है। पलटी हुई बस काे खंती से बाहर निकालने के लिए सबलगढ़ के जेसीबी मशीनें बुलाई गई हैं।

Share:

Leave a Comment