enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश एमपी में नदियां उफान पर, 4 जिलों के स्कूलों में छुट्‌टी; 24 से नया स्ट्रॉन्ग सिस्टम

एमपी में नदियां उफान पर, 4 जिलों के स्कूलों में छुट्‌टी; 24 से नया स्ट्रॉन्ग सिस्टम

भोपाल (ईन्यूज एमपी)-मध्यप्रदेश में सितंबर में रिकॉर्ड तोड़ बारिश फिलहाल थमी हुई है, लेकिन हालात बिगड़े हुए हैं। नर्मदा, शिप्रा, कालीसिंध, चंबल समेत सभी छोटी-बड़ी नदियां उफान पर हैं। इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, धार, बड़वानी जिले के कई गांव टापू बन गए हैं। झाबुआ के बहादुर पाडा गांव में रविवार को तालाब फूटने से 8 लोग बह गए। 3 के शव मिले हैं।

बंगाल की खाड़ी में एक और स्ट्रॉन्ग सिस्टम बन रहा है। इसके एक्टिव होने से 24 सितंबर से प्रदेश में फिर तेज बारिश के आसार हैं।

जबलपुर में सोमवार को बरगी बांध के दो और गेट बंद कर दिए गए। बांध के तीन गेट आधा मीटर तक खुले रखकर अभी भी नर्मदा में पानी छोड़ा जा रहा है। शुक्रवार को बरगी बांध के 13 गेट खोले गए थे।

आज इन जिलों के स्कूलों आंगनवाड़ियों में अवकाश घोषित

इंदौर
उज्जैन
रतलाम
मंदसौर
(प्री नर्सरी से 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए)

Share:

Leave a Comment