enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में शासकीय कर्मचारियों को बगैर अनुमोदन नहीं मिलेगी छुट्टी,आदेश जारी...

सीधी में शासकीय कर्मचारियों को बगैर अनुमोदन नहीं मिलेगी छुट्टी,आदेश जारी...

सीधी(ईन्यूज एमपी)- भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के अधिसूचना दिनांक 16 मार्च 2024 द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 की घोषणा किए जाने के फलस्वरूप जिले के सभी विभागों के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी निर्वाचन आयोग जिला निर्वाचन अधिकारी के नियंत्रण में आ गये हैं। किसी भी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी की सेवाएं किसी भी समय चुनाव कार्य में आवश्यक कार्यों हेतु ली जा सकती है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वरोचिष सोमवंशी ने आदेश जारी कर जिले के समस्त विभागों के कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि वे अपने अधीनस्थ किसी भी अधिकारी या कर्मचारी का किसी भी प्रकार का अवकाश सामान्य परिस्थितियों में अपने स्तर से स्वीकृत न करें। विशेष परिस्थितियों या कार्यवश किसी अधिकारी या कर्मचारी को यदि कोई अवकाश पर जाने की आवश्यकता हो तो आवेदन पत्र विहित प्रारूप में कारणों के उल्लेख सहित संबंधित विभाग प्रमुख को प्रस्तुत करेंगे एवं संबंधित विभाग प्रमुख जिला निर्वाचन अधिकारी या उप जिला निर्वाचन अधिकारी से अनुमोदन उपरांत ही अवकाश स्वीकृत करेंगे।

Share:

Leave a Comment