enewsmp.com
Home सीधी दर्पण CM मोहन यादव आज सीधी में करेंगे रोड शो, राहगीर अलर्ट रहें,सीधी के पांच रुट पर आवागमन प्रतिबंधित..

CM मोहन यादव आज सीधी में करेंगे रोड शो, राहगीर अलर्ट रहें,सीधी के पांच रुट पर आवागमन प्रतिबंधित..

सीधी(ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव आज सीधी जिले में रोड शो एवं विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम यादव आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर सीधी लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा का नामांकन पत्र दाखिल कराएंगे। सीएम के आगमन को लेकर सम्भाग भर से पुलिस बल तैनात किये गये हैं ।

इसी कड़ी में समझा जा रहा है की कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए जिले में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी स्वरोचिष सोमवंशी ने आदेश जारी कर पुलिस अधीक्षक सीधी द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा-115 सह पठित म.प्र. मोटरयान नियम, 1994 के नियम 215 में प्रदत्त शक्तियों के तहत सभी भारी एवं मालवाहक वाहनों (खाली अथवा लोडेड) का आवागमन निम्नानुसार मार्गों में दिनांक 19.03.2024 की रात्रि 10 बजे से दिनांक 20.03.2024 की रात्रि 10 बजे तक के लिये प्रतिबंधित किया गया है –

– चुरहट से सीधी की ओर आने वाले वाहन
– मझौली से सीधी की ओर आने वाले वाहन
– कमर्जी से सीधी की ओर आने वाले वाहन
– टिकरी से सीधी की ओर आने वाले वाहन
– बहरी से सीधी की ओर आने वाले वाहन

उपरोक्त आदेश के उल्लंघन की दशा में संबंधित के विरुद्ध आई.पी.सी. की धारा 188 साथ ही मोटरयान अधिनियम के प्रावधानों के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।
यह आदेश निर्धारित दिनांक व समय तक प्रभावशील रहेगा।

Share:

Leave a Comment