enewsmp.com
Home सीधी दर्पण sgs महाविद्यालय सीधी में पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न

sgs महाविद्यालय सीधी में पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न

सीधी(ईन्यूज एमपी) - लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत 20 से 23 मार्च तक शासकीय संजय गांधी महाविद्यालय सीधी के नवीन भवन में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक एक, दो, तीन का प्रशिक्षण दो पालीयों में सुबह 10 बजे से 1बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से 5 तक आयोजित हुआ, जिसमें राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा ट्रेनिंग प्राप्त जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान दलों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उक्त प्रशिक्षण में समस्त मतदान प्रक्रिया जिसमें मॉक पोल एवं मतदान प्रक्रिया के संबंध में वृहद रूप से जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण के दौरान विशेष रूप से ईव्हीएम मशीनों का हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशन में आयोजित प्रशिक्षण में प्रशिक्षण नोडल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे तथा अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम की सतत निगरानी रखते हुए प्रशिक्षणार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के संबंध में आयोग द्वारा स्पष्ट नियम एवं निर्देश जारी किए गए हैं। सभी के दायित्वों का स्पष्ट निर्धारण किया गया है। निर्वाचन प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया। इन नियमों को आत्मसात कर लें तथा अपनी शंकाओं का समाधान कर लें, जिससे निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी। उन्होंने ईव्हीएम के संचालन के संबंध में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।

उक्त प्रशिक्षण राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर पी.के .सिंह, डॉ. अरविंद त्रिपाठी, के.बी. सिंह, आर.बी.एस. चौहान, दिलीप सोनी के निर्देशन में संपन्न हुआ।

Share:

Leave a Comment