enewsmp.com
Home सीधी दर्पण स्वीप गतिविधि के तहत युवा मतदाताओं ने मानव श्रृंखला से बनाया देश का नक्शा

स्वीप गतिविधि के तहत युवा मतदाताओं ने मानव श्रृंखला से बनाया देश का नक्शा

सीधी(ईन्यूज एमपी) - सीधी जिले में मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने और मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप प्लॉन के तहत लगातार विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी गतिविधि के अंतर्गत राहुल धोटे जिला नोडल अधिकारी स्वीप एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी के निर्देशन में दिनांक 02 अप्रैल 2024 मंगलवार को छत्रसाल स्टेडियम सीधी में महाविद्यालय एवं विद्यालयों के निर्वाचक साक्षरता समिति के युवा एवं भविष्य के मतदाताओं द्वारा चुनाव का पर्व देश का गर्व थीम पर वृहद एवं बेहद आकर्षक मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया ।
जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 मतदान दिवस 19 अप्रैल 2024 को सर्वप्रथम मतदान करने हेतु अपील जिला शिक्षा अधिकारी पी एल मिश्रा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीधी मिनी अग्रवाल एवं महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी अवधेश सिंह द्वारा विशेष रूप से किया गया।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार