enewsmp.com
Home सीधी दर्पण व्यय प्रेक्षक ने ब्यौहारी में की समीक्षा सी-विजिल में शिकायतो का होगा त्वरित निराकरण , सीधी लोकसभा का मामला ...

व्यय प्रेक्षक ने ब्यौहारी में की समीक्षा सी-विजिल में शिकायतो का होगा त्वरित निराकरण , सीधी लोकसभा का मामला ...

सीधी ( ईन्यूज एमपी) सीधी संसदीय क्षेत्र हेतु नियुक्त व्यय प्रेक्षक नमिता पटेल ने शुक्रवार को बाणसागर में व्यय लेखाओं का परीक्षण करते हुए कहा कि सी-विजिल में व्यय से संबंधित प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित कराएं। उन्होनें निर्देश दिए कि लोकसभा निर्वाचन प्रक्रिया में सुचिता और पारदर्शिता के साथ एसएसटी एवं एफएसटी टीमें कार्य करें। उन्होंने कहा कि सुचिता पूर्ण निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराना सबकी जिम्मेदारी है जिसका निर्वहन सभी अधिकारी निष्ठापूर्वक करें। व्यय प्रेक्षक ने कहा कि सीधी संसदीय क्षेत्र में हो रही चुनावी सभाओं की जानकारी विडियो निगरानी दल के सदस्य समय सीमा में प्रस्तुत करें । बैठक में संयुक्त संचालक कोषालय एवं नोडल अधिकारी व्यय लेखा राममिलन सिंह ने बताया कि व्यय लेखा निगरानी दल द्वारा समय पर लेखा प्रस्तुत करने के प्रयास किए जा रहे हैं। बैठक में व्यय प्रेक्षक द्वारा पेड न्यूज एवं समाचार पत्रों में विज्ञापनों के प्रकाशन के व्यय के संबंध में भी जानकारी ली गई। बैठक में उपायुक्त जीएसटी सुमन मेरावी, जिला आबकारी अधिकारी शहडोल सतीश कश्यप, उप संचालक जनसम्पर्क शहडोल संभाग जीएस मर्सकोले, एवं व्यय निगरानी समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment