enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जिले के 196 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने घर पर किया मतदान।

जिले के 196 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने घर पर किया मतदान।

सीधी(ईन्यूज एमपी) - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधा का लाभ लेते हुए लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिले के 196 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 11-सीधी के लिए अपने घर पर रहकर पोस्टल बैलेट से मतदान किया। विधानसभा क्षेत्र 76-चुरहट के 42 बुजुर्ग और 02 दिव्यांग मतदाताओं, 77-सीधी में 33 बुजुर्ग मतदाताओं, 78-सिहावल में 73 बुजुर्ग और 04 दिव्यांग मतदाताओं तथा 82-धौहनी में 19 बुजुर्ग और 23 दिव्यांग मतदाताओं ने घर पर ही पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया। इसके लिए चुरहट में 04, सीधी में 03, सिहावल में 05 तथा धौहनी में 08 रूट बनाए गए थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशन में पूरी प्रक्रिया शनिवार को पारदर्शी तरीके से संपादित की गई। मतदान दल दुर्गम परिस्थितियों में भी मतदाताओं के घर पहुंचे और उनके मताधिकार को सफल बनाया।
उल्लेखनीय है कि घर से वोट डालने की सुविधा केवल उन मतदाताओं के लिए है जिनकी आयु 85 वर्ष से अधिक हो गई है या जो 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग हैं तथा अपना वोट बूथ पर जाकर नहीं डाल सकते, इस हेतु मतदाता को निर्धारित प्रक्रिया अनुसार आवेदन करना था। आयोग के निर्देशानुसार इन मतदाताओं को फार्म 12घ की सुविधा प्रदान की गई है। जिले के 201 मतदाताओं ने इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था। विधानसभा क्षेत्र 76-चुरहट के 44 बुजुर्ग और 02 दिव्यांग मतदाताओं, 77-सीधी में 34 बुजुर्ग मतदाताओं, 78-सिहावल में 74 बुजुर्ग और 05 दिव्यांग मतदाताओं तथा 82-धौहनी में 19 बुजुर्ग और 23 दिव्यांग मतदाताओं ने घर पर ही पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने के लिए आवेदन किया था।

Share:

Leave a Comment