enewsmp.com
Home सीधी दर्पण काजल कांग्रेस या भाजपा में संशय पर नया मोड़ , शहरवासियों के साथ छलावा ....

काजल कांग्रेस या भाजपा में संशय पर नया मोड़ , शहरवासियों के साथ छलावा ....

सीधी (ईन्यूज एमपी) लोक सभा का चुनाव प्रचार प्रसार अपने शबाब पर है आगामी 19अप्रैल को सीधी के मतदाता अपने जनप्रतिनिधि का भाग्य ई व्ही एम में कैद कर देंगें। बीते 6अप्रैल को शहर स्थित सम्राट चौक में भाजपा द्वारा आयोजित केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की सभा में संसदीय प्रत्याशी डा0राजेश मिश्र को मतदान करने का आग्रह श्री सिंह ने जनता जनार्दन से किया ।इसी तारतम्य में केन्द्रीय मंत्री के हांथो कई कांग्रेसी भाजपा में शामिल हुए तो कुछेक पूर्व भाजपाइयो को भाजपा में ही पुन: प्रवेश मिल जाने से शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित हुआ ।इसी कड़ी में नपा सीधी की अध्यक्ष जो कांग्रेस पार्टी की रही, उन्होने भी भाजपा की सदस्यता केन्द्रीय मंत्री के हांथो ग्रहण की थी ।लेकिन बीते 8अप्रैल को नपा अध्यक्ष ने पीसी बुला कर सफाई देना शुरू कर दिया कि वह कांग्रेस में ही रहेंगी उनका कहना था कि उन्हें डा 0रंजना मिश्ना विना बताए सभास्थल ले गई और भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के लिए बोली । नपा अध्यक्ष की ऐसी वयानबाजी से नगरवासी भौचक्के हैं कि नपा का कार्य इस तरह में नागरिको के दायित्व निर्वहन को कैसे गति मिल पाएगी ।वैसे तो पहले भी नवल दास आहूजा को नवल दास लबाना बना कर एक पंचवर्षीय कार्यकाल तक झेला है ।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार