enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अक्षय तृतीया के अवसर पर नही होंगें बाल विवाह सीधी कलेक्टर का फरमान ...

अक्षय तृतीया के अवसर पर नही होंगें बाल विवाह सीधी कलेक्टर का फरमान ...

सीधी(ईन्यूज एमपी ) बाल विवाह रोकने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा जिले के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों तथा प्रबुद्ध नागरिकों से अक्षय तृतीया 10 मई को बाल विवाह की संभावनाओं के दृष्टिगत अपील की गई है कि बाल विवाह को रोकने में प्रशासन का सहयोग करें। बाल विवाह के संबंध में कोई भी जानकारी प्राप्त होने पर उसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों, महिला बाल विकास अधिकारी, नजदीकी पुलिस थाने में अथवा जिला स्तरीय कंट्रोल रूम 07822-251144 या चाइल्डलाईन-1098 में दें जिससे उनके परिजनों को समझाइस देकर बाल विवाह रोकने में सफलता प्राप्त की जा सकेगी।

कलेक्टर द्वारा समस्त उपखण्ड अधिकारियों तथा महिला बाल विकास विभाग के अमले को निर्देशित किया गया है कि मैदानी स्तर पर कड़ी निगरानी रखें तथा बाल विवाह की सूचना प्राप्त होने पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए बाल विवाह को रोकें। उड़नदस्ता दल को भी सक्रियता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार