enewsmp.com
Home स्वास्थ्य कैंसर से निजात के लिए रामबाण है अलसी का तेल......जाने अलसी के फायदे ..

कैंसर से निजात के लिए रामबाण है अलसी का तेल......जाने अलसी के फायदे ..

enewsmp.com-अलसी का तेल हो या पाउडर या फिर नमकीन स्वास्थ्य के लीये रामबाण साबित हुआ है जानकारों की माने तो किये गये रिसर्च पर यह तथ्य सामने आया है की अलसी का सेवन स्वास्थय के उपयुक्त है

🌅 जर्मनी के विश्व विख्याय डाक्टर जोहाना वुडविग ने केंसर के मुल कारण को खोज निकाला था.

🌅 यह जानकारी डॉ.आे.पी.वर्मा ने १ साल पहले रविवार पिंकसिटी प्रेस क्लब मे शेयर की.

🌅 डॉ.वर्मा के अनुसार यदि कोशिका ( सेल) मे आेक्सिजन का स्तर 48 धंटे 36% कम हो जाऐ तो वह केन्सर ग्रस्त कोशिकाऐ मे बदल जाता है.

🌅 डॉ.जोहाना वुडविंग का माननां था की सलफ्यूरिक प्रोटिन आैर फैट, आेक्सिजन को कोशिका मे आकषिँत करते है. तभी वुडविंग ने फैट्स को पहेचानने पेपर क्रोमेटोग्राफि तकनिक का अविश्कार किया था.

🌅 जिनसे पता चलता है कि वह अग्यात फैट अलसी कै तैल मे भरपूर पाऐ जाने वाला लिनोलेनिक ऐसिड है. यह १ आेमेगा-३ फैट है , आैर केन्सर ग्रस्त लोगो मे ईसका प्रमाण बहोत ही कम होता है.

🌅 ईस तरह वुडविंग ने अलसी के तैल , पनिर , स्वस्थ आहार ऐवं सुयँ चिकित्सा के साथ कैन्सर कि यह तकनिक विकसित कि थी.

🌅 डॉ.वर्माने बताया कि ईस तरह के उपचार से 90% प्रमाणिक सफलता मिलती है.

🌅 उन्है नोबेल प्राईज के लिऐ 7 बार नोमिनेट किया गया. उसने यह भी साबित किया था कि ट्रांसफैट से भरपूर वनस्पति ऐवं रिफाईन्ड तैल मनुष्य के सबसे बडे दुश्मन है.

🌅 डॉ.वर्मा ने बताया कि केन्सर ग्रस्त रोगी के शरिर मे बहुत ही माञा मे टोक्सिक जमा हो जाते है. जिनके लिऐ नियमित रुप से काेफी , सोडाबाय -काबँ , ऐनिमा , ग्रिन टी लिया जानां चाहिऐ.

🌅 उसने यह कहकर तहलका मचा दिया है कि केंसर बहोत ही कमजोर ऐवं असहाय रोग है. अलसी के प्रयोग से 90% सफलता संभव है ।

Share:

Leave a Comment