enewsmp.com
Home बिज़नेस जी.एस.टी.पर केंद्र सरकार ने दी बड़ी राहत, वित्त मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

जी.एस.टी.पर केंद्र सरकार ने दी बड़ी राहत, वित्त मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- जी.एस.टी. रिटर्न देर से भरने वालों को मोदी सरकार की ओर से बड़ी राहत दी गई है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज ट्वीट कर घोषणा की है कि जी.एस.टी. रिटर्न पर लगाई गई लेट फीस करदाताओं को वापस की जाएगी। इतना ही नहीं जिन लोगों ने लेट फीस के साथ जी.एस.टी. रिटर्न दाखिल किया है, उन्हें उनका पैसा वापस किया जाएगा।

वित्त मंत्री ने ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए कहा कि अगस्त और सितंबर के लिए जी.एस.टी.-फार्म 3बी फाइल करने वालों पर लेट फीस नहीं लगेगी। साथ ही, फीस देने वालों के टैक्स लेजर में फीस क्रेडिट कर दी जाएगी। इससे पहले सरकार ने जुलाई माह में जी.एस.टी. रिटर्न लेट से भरने वालों की लेट फीस माफ कर दी थी। इसके साथ ही सरकार ने जी.एस.टी. रिटर्न भरने की अंतिम तारीख भी बढ़ा दी थी। जी.एस.टी. कानून के अनुसार, देरी से रिटर्न फाइल करने या देर से कर भुगतान करने पर केंद्रीय जी.एस.टी. के तहत 100 रुपये प्रतिदिन का शुल्क लगता है।

Share:

Leave a Comment