enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सीएम शिवराज ने किया युवाओं से संवाद, लर्निंग मैनेजमेंट पोर्टल एवं विद्यार्थी एप का लोकार्पण

सीएम शिवराज ने किया युवाओं से संवाद, लर्निंग मैनेजमेंट पोर्टल एवं विद्यार्थी एप का लोकार्पण

भोपाल(ईन्यूज एमपी)-राजधानी के जंबूरी मैदान में शनिवार को सामुदायिक नेतृत्‍व युवा सम्‍मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्‍मेलन में प्रदेश भर से समाज कार्य में स्‍नातक व स्‍नातकोत्‍तर स्‍तर के 22 हजार विद्यार्थी एकत्र हुए। कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि के तौर पर शामिल हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सरस्‍वती प्रतिमा पर माल्‍यार्पण और दीप प्र प्रज्‍ज्‍वलित कर इसका शुभारंभ किया। इसके अलावा भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय, जन अभियान परिषद के अध्यक्ष डा जितेंद्र जामदार, उपाध्यक्ष विभाष उपाध्याय समेत अनेक गणमान्‍य लोग सम्‍मेलन में उपस्‍थित थे। कार्यक्रम में परिषद की स्मारिका का विमोचन हुआ। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के अनेक युवाओं ने जन अभियान परिषद के पाठ्यक्रम से मेंटर के रूप में जुड़कर किए जा रहे कार्य के अनुभव सुनाए। इस राज्‍यस्‍तरीय सम्‍मेलन के दौरान सीएम शिवराज ने लर्निंग मैनेजमेंट पोर्टल एवं विद्यार्थी ऐप का लोकार्पण करने के साथ-साथ 05 फरवरी से शुरू होने जा रही विकास यात्रा का लोगो भी लांच किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास यात्रा इसलिए निकाली जा रही है, क्योंकि कोई भी सरकारी योजनाओं से वंचित ना रह जाए।

यहां उपस्‍थित युवा छात्र समुदाय को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत का विकास हो रहा है। 2014 के बाद भारत बदल रहा है। जैसा देश बदल रहा है। उसके साथ मध्यप्रदेश भी बदल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि युवा कुछ भी कर सकता है। युवा वह है देश को बदल सकता है। उन्होंने कहा कि इन युवाओं ने कमल नाथ का क्या बिगाड़ा था कि सीएनबीसी कोर्स बंद कर दिया था और मप्र जन अभियान परिषद को बंद कर दिया। मुख्यमंत्री ने अपने अनुभव और महाभारत के किस्से सुनाए।

Share:

Leave a Comment