enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी के 14 होनहार छात्रों को टॉप करने पर कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने दी शुभकामनाएं और बताए सफलता के मंत्र

सीधी के 14 होनहार छात्रों को टॉप करने पर कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने दी शुभकामनाएं और बताए सफलता के मंत्र

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): MP बोर्ड परीक्षा 2025 में सीधी जिले के 14 होनहार छात्रों ने मेरिट में शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन कर दिया है। इस ऐतिहासिक सफलता पर कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने इन प्रतिभाओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए जीवन और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के मंत्र भी साझा किए।

हाई स्कूल में 09 विद्यार्थी मानसी साहू,अभिमान द्विवेदी, उज्ज्वल पाण्डेय, आशिम रंजन मिश्रा, समीक्षा पाण्डेय, अभिषेक कुमार द्विवेदी, सुयश तिवारी,आदित्य पाण्डेय, प्रग्यांस उपाध्याय एवं हायर सेकेण्डरी में 05 विद्यार्थी दिव्यांशु तिवारी,अभय सिंह, प्रिन्स गुप्ता,रिया गुप्ता, अंश तिवारी कुल 14 (चौदह) विद्यार्थी प्रदेश की मेरिट में स्थान प्राप्त किये है। कलेक्टर द्वारा विद्यार्थियों को अपने विचार एवं सफलता का रहस्य बताने को कहा गया। विद्यार्थियों से चर्चा के दौरान संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के बारे में चर्चा हुई।

कलेक्टर ने बताया कि आप की समस्या का समाधान आपके ही पास है, अभ्यास अच्छे से करिये, बार-बार का अभ्यास करने से अवश्य ही सफलता मिलेगी। कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता है। क्या पढ़ना है यह तो आवश्यक है, परन्तु इससे ज्यादा महत्वपूर्ण है कि क्या नहीं पढ़ना है, प्रतियोगी परीक्षाओं में यह आवश्यक होता है। लिखने का अभ्यास अधिक से अधिक करना चाहिये, लक्ष्य निर्धारित करिए और उसी पर ध्यान दीजिए। छात्र दिव्यांश तिवारी ने प्रतियोगी परीक्षाओं में साक्षात्कार के दबाब को झेलने की बात की जिसके उत्तर में कलेक्टर ने बताया कि कोई दबाब नहीं लेना है, सामान्य बने रहना है, उत्तर यदि नहीं बनता है तो उसे स्वीकार कर लेना चाहिए, इधर-उधर के उत्तर से कमी स्वीकार करना बेहतर होता है।

मेधावी छात्रों को सम्मानित करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र और प्रेरणादायक पुस्तकें भेंट की गईं। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारी, शिक्षकों, विद्यालयों के प्रमुखों और गर्वित अभिभावकों की उपस्थिति ने माहौल को उत्सवमय बना दिया।

Share:

Leave a Comment