सीधी (ईन्यूज़ एमपी): सीधी पुलिस ने जनता को चेताते हुए जबरदस्त और सख्त एडवाइजरी जारी की है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने, धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने, और भड़काऊ संदेश पोस्ट करने वालों के लिए ये किसी अलार्म से कम नहीं! पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने स्पष्ट किया है—अब जरा सी चूक भी सीधे जेल की सीढ़ियां चढ़वा सकती है। क्या कहा गया एडवाइजरी में? फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म पर कोई भी आपत्तिजनक, साम्प्रदायिक या राष्ट्रविरोधी पोस्ट, शेयर या फॉरवर्ड करना अब भारी पड़ सकता है। “फेक न्यूज” और “फेक ऐप” डाउनलोड करने या शेयर करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी। अनाधिकृत नशीली दवाओं की बिक्री करने वालों, संदिग्ध रूप से रह रहे किराएदारों, ऑनलाइन ठगी, और संदिग्ध लेन-देन करने वालों के लिए सीधी पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। साइबर ठगी, जाली नोट, फर्जी बैंकिंग ट्रांजैक्शन की सूचना तुरंत 100 डायल या नजदीकी थाने में देने की अपील। किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना देने के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर 9479998837, 07822–251600 जारी किया गया है। पुलिस का सख्त अलर्ट: अगर कोई सोशल मीडिया पर देश की एकता और शांति के खिलाफ कुछ भी पोस्ट करता है, तो भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत उस पर तत्काल कार्रवाई होगी। सिर्फ शेयर या फॉरवर्ड करने पर भी बख्शा नहीं जाएगा।