enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में बड़ा हादसा: शादी समारोह में जा रहा ऑटो पलटा, 15 लोग घायल, सभी रेफर

सीधी में बड़ा हादसा: शादी समारोह में जा रहा ऑटो पलटा, 15 लोग घायल, सभी रेफर

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): कमर्जी गाढ़ा से लौआ मंदिर में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे लोगों से भरी एक ऑटो डढ़िया कुड़वा के पास हादसे का शिकार हो गई। ऑटो में सवार 15 लोग घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब ऑटो चालक ने सामने से आ रही बाइक को बचाने की कोशिश की, जिससे ऑटो असंतुलित होकर पलट गई।

ऑटो चालक हिंचलाल जायसवाल ने बताया कि ऑटो नई थी और वह सभी को शादी में ले जा रहा था। दुर्घटना के बाद सभी घायलों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहरी लाया गया, जहां डॉ. अमित वर्मा और उनकी टीम ने तत्परता दिखाते हुए सभी को प्राथमिक उपचार दिया।

घायलों की हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल सीधी रेफर कर दिया गया है।

Share:

Leave a Comment