enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश फिर डराने लगा कोरोना, 100 के पार पहुंची शहर में संख्या.....

फिर डराने लगा कोरोना, 100 के पार पहुंची शहर में संख्या.....

भोपाल (ईन्यूज एमपी)-राजधानी में कोरोना के नए मरीज मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार को शहर में 14 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि, 8 मरीज ठीक हुए हैं। यही वजह है कि शहर में एक बार फिर से कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है।


शहर में अब एक्टिव मरीज 105 हो गए हैं। इससे पहले 8 अप्रैल को शहर में 113 एक्टिव मरीज थे। हालांकि, अगले ही दिन 53 मरीज ठीक हुए तो संख्या घटकर 69 पर आई गई थी। इसके बाद से धीरे-धीरे हो रही बढ़ोतरी के असर से रविवार को एकबार फिर से एक्टिव मरीज 100 के पार हो गए हैं। जबकि, प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 287 है। रविवार को कुल 471 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच की गई थी, इनमें से 32 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है

इंदौर 5 ग्वालियर 3 सीहोर 3 रायसेन 1 राजगढ़ 2 खंडवा 3 और उज्जैन में 1कोरोना मरीज पाए गए हैं।

Share:

Leave a Comment