enewsmp.com
Home सीधी दर्पण महाशिवरात्रि के पर्व में होने वाले विशाल भंडारे व मेले को लेकर गैवटा हुई अवश्य बैठक...

महाशिवरात्रि के पर्व में होने वाले विशाल भंडारे व मेले को लेकर गैवटा हुई अवश्य बैठक...

सीधी(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले के आदिवासी विकासखंड कुशमी के वनांचल क्षेत्र बाबा महाराज देवरी मे महाशिवरात्री के पावन पर्व पर विशाल भंडारे व मेले का आयोजन किया जाना हैं, जिसको लेकर ग्राम पंचायत गैवटा पंचायत भवन के पास एक अवश्य बैठक हुई जिसमें क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के सभ्रांत लोग शमिल हुए जिसमें यह निर्णय लिया गया कि बाबा महाराज सेवा धाम देवरी (बाबा खोली) में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 24 घंटे का अखंड कीर्तन एवं मेला जो 8 मार्च को शुरू हो जाएगा और 9 मार्च को विशाल भंडारे का आयोजन सुनिश्चित किया करने का निर्णय लिया गया। यह कार्यक्रम सभी के सहयोग से किया जा रहा है। इस मौके पर सरपंच गैवटा कौशल प्रसाद पनिका, प्रभारी सचिव राघवेंद्र यादव,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुशमी के ब्लाक अध्यक्ष हंसलाल यादव, उदित नारायण साहू, हरी पनिका,राकेश गुप्ता, संदीप साहू, जंगबहादुर सिंह,रामसजीवन साहू, हुबलाल पनिका सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment