शहडोल (ईन्यूज़ एमपी): उत्तर वन मंडल के ब्यौहारी परिक्षेत्र अंतर्गत करौंदिया गांव के जंगल में बकरी चराने गए एक चरवाहे पर जंगली जानवर ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना में चरका पाल नामक ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गया, जिसकी पीठ पर नुकीले पंजों के गहरे निशान पाए गए हैं। उसे गंभीर हालत में देवलौंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस और वन विभाग ने बाघ के हमले की आशंका जताई है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, क्योंकि बाघ की मौजूदगी का यह पहला संकेत नहीं है। थाना प्रभारी देवलौंद सुभाष दुबे ने कहा कि— "घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। प्रारंभिक जांच में बाघ के हमले के संकेत हैं, वन विभाग द्वारा निगरानी बढ़ा दी गई है।" ग्रामीणों ने मांग की है कि जंगल में निगरानी बढ़ाई जाए, पिंजरा लगाया जाए और वन अमले की पेट्रोलिंग तेज हो, ताकि ऐसे हमलों को रोका जा सके।