शहडोल (ईन्यूज़ एमपी): गोहपारू थाना क्षेत्र में इन दिनों खुलेआम अवैध रेत तस्करी का गोरखधंधा चल रहा है। आरोप है कि इस पूरे खेल में थाना प्रभारी विनय सिंह और आरक्षक मोनू शर्मा की सीधी मिलीभगत है। स्थानीय सूत्रों और ग्रामीणों के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति रॉयल्टी लेकर वैध रेत ले जाता है, तो उसे पुलिस द्वारा ही धमकाया जाता है। थाना प्रभारी खुद जातिगत गाली-गलौज और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए लोगों को चोर तक कह देते हैं, जबकि असली चोरी खाकी की नाक के नीचे ट्रैक्टरों से करवाई जा रही है। बताया जा रहा है कि रोज सुबह-सुबह दर्जनों ट्रैक्टर थाना की ‘निगरानी’ में रेत लेकर निकलते हैं, लेकिन किसी पर कोई कार्रवाई नहीं होती। सूचना देने के बावजूद भी ट्रैक्टरों पर कोई वैधानिक कार्रवाई नहीं की जाती। जनता में रोष, लेकिन खौफ भी! इस खुली मिलीभगत को लेकर क्षेत्रीय नागरिकों में गहरा आक्रोश है, लेकिन पुलिसिया दबाव और गाली-गलौज के चलते लोग खुलकर सामने आने से डरते हैं।