शहडोल (ईन्यूज़ एमपी): तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। शहडोल से रीवा की ओर जा रहे एक बेकाबू हाइवा ट्रक ने बाइक सवार युवक को बेरहमी से कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि युवक के शरीर के चिथड़े उड़ गए और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान कृष्णा यादव, निवासी ग्राम पोड़ी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कृष्णा किसी काम से बाइक से निकला था, तभी ब्यौहारी थाना क्षेत्र में यह दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई, राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हाइवा वाहन को जप्त कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।