खंडवा (ईन्यूज़ एमपी): बयान की तपिश कम होने का नाम नहीं ले रही, और अब मंत्री विजय शाह एक बार फिर "हाथ जोड़कर" माफी मांगते दिखे। पहलगाम हमले के बाद कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए विवादास्पद बयान पर चौतरफा आलोचना झेल रहे कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने सोशल मीडिया पर नया वीडियो जारी कर दोबारा क्षमा याचना की है। वीडियो में भावुक अंदाज में बोले विजय शाह — "मेरे शब्दों से किसी की भावना को ठेस पहुंची हो तो मैं बार-बार माफी मांगता हूं। यह मेरी भूल थी, मेरा आशय किसी को आहत करने का नहीं था। कर्नल सोफिया जी से विशेषकर क्षमा चाहता हूं।" इससे पहले हाईकोर्ट के सख्त रुख और एफआईआर के निर्देशों के बीच उनकी मुश्किलें पहले ही बढ़ चुकी थीं। अब यह दूसरी बार सार्वजनिक माफी को राजनीतिक हलकों में "डैमेज कंट्रोल की आखिरी कोशिश" माना जा रहा है। BJP में भी अंदरखाने चर्चाएं तेज हैं कि इस प्रकरण ने पार्टी की छवि को गहरा आघात पहुंचाया है, और आगे शाह की भूमिका पर क्या फैसला होगा – यह देखना बाकी है।