enewsmp.com
Home क्राइम नशे के व्यापार पर बहरी पुलिस का वार, नशीली सिरप के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार......

नशे के व्यापार पर बहरी पुलिस का वार, नशीली सिरप के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार......

सीधी (ईन्यूज एमपी)- थाना प्रभारी बहरी उपनिरीक्षक पवन सिंह के कुशल नेतृत्व में बहरी पुलिस ने नशीली सिरप का विक्रय करने जा रहे आरोपी १) निलेश पाण्डेय पिता उमेश पांडे उम्र २३ साल निवासी ग्राम दढ़िया २) शिवम तिवारी उर्फ राजाबाबू पिता शिवकांत तिवारी उम्र २२ वर्ष निवासी ग्राम मायापुर ३) पुष्पेंद्र द्विवेदी पिता धर्मदास द्विवेदी उम्र २६ वर्ष निवासी ग्राम पताई थाना बहरी को गिरफ्तार कर मामला पंजीबद्ध किया गया है ।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बहरी के सऊनी जे एन श्रीवास्तव को दौरान देहात भ्रमण मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की तीन लोग दो मोटरसाइकल में नशीली सिरप को लेकर बेचने के लिए जा रहे हैं । सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी बहरी को सूचना से अवगत कराया जो थाना प्रभारी बहरी पवन सिंह ने सहायक उपनिरीक्षक जे एन श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम को सूचना की तस्दीक कर कार्रवाई हेतु रवाना किया। टीम ने अविलंब मुखबिर द्वारा बताए स्थान बहरी भनवारी रोड में पास पहुंच कर देखा तो दो मोटरसाइकल में मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के तीन व्यक्ति खड़े हुए दिखे जो पुलिस को आता देखकर भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे नाम पूछा गया तो अपना नाम१) निलेश पाण्डेय पिता उमेश पांडे उम्र २३ साल निवासी ग्राम दढ़िया २) शिवम तिवारी उर्फ राजाबाबू पिता शिवकांत तिवारी उम्र २२ वर्ष निवासी ग्राम मायापुर ३) पुष्पेंद्र द्विवेदी पिता धर्मदास द्विवेदी उम्र २६ वर्ष निवासी ग्राम पताई थाना बहरी बताया । नाम पूछने के बाद पकड़े गए व्यक्ति के कब्जे में रखी बैग की तलाशी ली गई तो उसमें कोडीन फास्फेट युक्त नशीली कफ सिरप थी जिसकी गिनती करने पर नशीली सिरप शिवम तिवारी से की 26250 रुपए कीमती कुल 150 नग प्राप्त हुई।तथा पुष्पेंद्र द्विवेदी से नशीली कफ सिरप की 8750 रुपए कीमती कुल 50नग प्राप्त हुई। उसके पश्चात पकड़े गए आरोपीगण को मय नशीली सिरप के थाना लाया गया। पकड़े गए आरोपीगण १) निलेश पाण्डेय पिता उमेश पांडे उम्र २३ साल निवासी ग्राम दढ़िया २) शिवम तिवारी उर्फ राजाबाबू पिता शिवकांत तिवारी उम्र २२ वर्ष निवासी ग्राम मायापुर ३) पुष्पेंद्र द्विवेदी पिता धर्मदास द्विवेदी उम्र २६ वर्ष निवासी ग्राम पताई थाना बहरी पर- स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 8, 21,22 , मध्य प्रदेश ड्रग कंट्रोल एक्ट की 5/13 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लेते हुए आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
उपरोक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पवन सिंह, उप निरीक्षक मोनिका पाण्डेय, सऊनी जेएनश्रीवास्तव, सऊनी नरेश बघेल प्रधान आरक्षक राकेश सिंह, आर0 रजनीश द्विवेदी आर. विवेक द्विवेदी, आर. शांतनु मिश्रा आर.कमलेश प्रजापति एवम चालक आरक्षक दिग्विजय यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Share:

Leave a Comment