enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश बड़ी खबर: विंध्य रीज़न के दौरे पर आज रहेंगे CM डॉ मोहन,सिंगरौली और अनूपपुर को देंगे बड़ी सौगात

बड़ी खबर: विंध्य रीज़न के दौरे पर आज रहेंगे CM डॉ मोहन,सिंगरौली और अनूपपुर को देंगे बड़ी सौगात

विंध्य रीज़न (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश में राजनीति का पारा चढ़ा हुआ है और इसकी सबसे तेज़ लहर विंध्य रीज़न में उठ रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 को विंध्य के तीन अहम जिलों रीवा, सिंगरौली और अनूपपुर के तूफानी दौरे पर रहेंगे।

मुख्यमंत्री एक ही दिन में 443.31 करोड़ रुपये के 114 विकास कार्यों की मेगा सौगात देने वाले हैं, जिनमें 61 कार्यों का भूमिपूजन और 53 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। इससे विंध्य के राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में सन्नाटा और सरगर्मी दोनों साथ-साथ देखी जा रही है।

मुख्यमंत्री सुबह 11:50 बजे भोपाल से रवाना होकर पहले रीवा, फिर सिंगरौली के सरई हेलीपैड और अंत में कोतमा, अनूपपुर पहुंचेंगे। यहां वे जनसभाएं, लोकार्पण, भूमिपूजन, और वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के अनुसार शाम 5:00 बजे कोतमा से वापसी की उड़ान भरेंगे।

प्रशासन अलर्ट मोड पर, चप्पे-चप्पे पर तैनात फोर्स:
CM के इस हाई-प्रोफाइल दौरे को देखते हुए सरई, देवसर और कोतमा में अधिकारी-कर्मचारी कैम्पिंग मोड में हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती, वॉटरप्रूफ टेंट, और हितग्राहियों के लिए खाने-पीने व ट्रांसपोर्ट की विशेष व्यवस्था की गई है। कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला और SP मनीष खत्री खुद निगरानी में जुटे हैं।

कार्यक्रम में मंच पर प्रदेश के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे:
आज होने वाले कार्यक्रमों में देवसर तथा सरई में मंत्री राधा सिंह , विधायक देवसर डॉ राजेन्द्र मेश्राम , विधायक सिंगरौली राम निवास शाह , मध्यप्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह , भाजपा जिलाध्यक्ष सुंदर शाह , सहित जिले के तमाम जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अमला मौजूद रहेगा। वही अनूपपुर जिले के कोतमा में होने वाले कार्यक्रम में अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार लघु एवं कुटीर उद्योग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल कोल विकास प्राधिकरण के कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त रामलाल रौतेल सांसद शहडोल हिमाद्री सिंह सहित पूर्व मंत्री और अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह मंच पर मौजूद रहेंगे


वहीं इस दौरे में मुख्यमंत्री "हरित मध्यप्रदेश" की सोच को ज़मीनी हकीकत में बदलते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। इसे लेकर पर्यावरण विभाग और स्थानीय प्रशासन ने कमर कस ली है।

CM डॉ. यादव किन कार्यों की देंगे सौगात?
61 कार्यों का भूमिपूजन – कुल लागत ₹365.39 करोड़
53 पूर्ण कार्यों का लोकार्पण – कुल लागत ₹77.92 करोड़
संबंधित विभाग: जल संसाधन, ग्रामीण सड़क, शिक्षा, PWD, जनजातीय कार्य, स्वास्थ्य, नगरीय प्रशासन, भवन विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी आदि।

Share:

Leave a Comment