enewsmp.com
Home क्राइम सीधी में विकसित हो रहे नशे के नए नए साधन, बहरी में जप्त हुई 60 हजार कि स्मैक....

सीधी में विकसित हो रहे नशे के नए नए साधन, बहरी में जप्त हुई 60 हजार कि स्मैक....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में बहरी पुलिस को द्दिनांक 27/01/22 को मुखबिर की सूचना मिली कि दो व्यक्ति काले कलर की स्कूटी में अमिलिया रोड़ से नशीली पावडर स्मैक बिक्री हेतु लिए चले आ रहे है जिस सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर दो टीम गठित कर तस्दीक करने रवाना हुआ और मयापुर डढ़िया तिराहा पर इंतजार करने लगे थोड़ी देर बाद एक काले कलर की स्कूटी में दो लोग चले आ रहे थे जिन्हें पुलिस टीम की मदत से रेड कार्यवाही कर पकड़ा गया पूछतांछ पर चालक अपना नाम पुष्पेंद्र दीक्षित पिता रामाकांत दीक्षित उम्र 22 वर्ष निवासी डढ़िया थाना बहरी व पीछे बैठा व्यक्ति अपना नाम संजय दीक्षित पिता सुखराम दास दीक्षित उम्र28 साल निवासी मयापुर थाना बहरी बताया तलाशी पर इनके पास से 20 ग्राम स्मैक कीमती 60000 रुपये की व तौलने की छोटी इलेक्ट्रिक तौल मशीन ,बेंचने के लिए पन्नी मिली व एक स्कूटी हीरो एक्टिवा जिसका क्र. mp53s1055 कीमती 50000 रुपए की जिसे जप्त कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना बहरी में अपराध क्र 48/22 धारा 8/21 ndps का कायम किया जाकर वैधानिक कार्यवाही पश्चात दोनो आरोपियों को मान. न्यायालय के समक्ष पेश किया गया दोनो आरोपी पहले भी ndps के अपराध मे जेल जा चुके है ।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बहरी उप निरी. पवन सिंह, उप निरी.मोनिका पांडे सहा. उप निरी. जयनारायण श्रीवास्तव, अजीत पांडे, आर. रजनीश दिवेदी, विवेक दिवेदी, भगवान गुर्जर, रघुराज सिंह,अखंड सिंह चालक आर. दिग्विजय यादव का सराहनीय भूमिका रही!

Share:

Leave a Comment