enewsmp.com
Home क्राइम सीमांकन के लिए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया पटवारी......

सीमांकन के लिए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया पटवारी......

सतना (ईन्यूज एमपी)-रामनगर थाना के प्रधान आरक्षक के बाद अब लोकायुक्त ने एक पटवारी को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया है। मैहर तहसील का एक पटवारी शुक्रवार को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। उसके खिलाफ भ्र्ष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक सतना जिले की मैहर तहसील के पटवारी हलका पलौहा के पटवारी महादेव मवासी को शुक्रवार की सुबह लोकायुक्त संगठन रीवा की टीम ने 2 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। रिश्वत की यह रकम उसने पलौहा निवासी उमेश द्विवेदी से उसकी जमीन के सीमांकन के लिए ली थी। उमेश रेलवे में कर्मचारी है। उसने 6 माह पूर्व जमीन के सीमांकन का आवेदन दिया था ,तब से पटवारी के चक्कर काट रहा था।


एक हजार रुपए एडवांस ले चुका पटवारी
पटवारी ने इस काम के लिए 5 हजार रुपए मांगे थे। सौदा 3 हजार में तय हुआ जिसमें से 1 हजार रुपए पटवारी ने एडवांस ले लिए थे। शेष 2 हजार देने के लिए शुक्रवार का दिन तय हुआ था। इस बीच उमेश ने लोकायुक्त एसपी रीवा के समक्ष शिकायत कर दी। शिकायत की तस्दीक के बाद शुक्रवार को डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार एवं इंस्पेक्टर प्रमेन्द्र कुमार के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम मैहर भेजी गई। उमेश ने पटवारी के सरला नगर रोड स्थित निवास पर जैसे ही रकम दी वैसे ही टीम ने पटवारी को पकड़ लिया। एसपी लोकायुक्त रीवा गोपाल धाकड़ ने बताया कि पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है

Share:

Leave a Comment