enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी- रावण के कुपोषण की शहर भर में चर्चा,नेता प्रतिपक्ष ने उठाया मुद्दा...

सीधी- रावण के कुपोषण की शहर भर में चर्चा,नेता प्रतिपक्ष ने उठाया मुद्दा...

सीधी(ईन्यूज एमपी)- दशहरे के बाद अब रावन के पोषण और कुपोषण का मुद्दा सामने आ रहा है, और इस संबंध में नगरपालिका परिषद सीधी की पार्षद एवं नपा नेता प्रतिपक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है की नगरपालिका परिषद् द्वारा इस वर्ष जिस रावन के पुतले का दहन किया गया था वह कुपोषित और बीमार लग रहा था|

जी हा नपा नेताप्रतिपक्ष पूनम आमित सोनी ने विज्ञप्ति में उल्लेख किया है की शहर के छत्रसाल स्टेडियम में इस वर्ष दशहरा के पावन पर्व पर रावण पुतला के कुपोषण को लेकर लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। चर्चा के दौरान कुछ लोगों के साथ ही रामलीला कमेटी के पात्रों का कहना था कि इस वर्ष नगर पालिका परिषद द्वारा जो रावण पुतला का निर्माण कराया गया था वह काफी उपहास का केंद्र बना हुआ था। रावण का पुतला काफी पतला था तथा उसमें तलवार भी हांथ में नहीं थी। ऐसा लग रहा था कि रावण का पुतला कुपोषण का शिकार हो गया है। उसकी लंबाई भी 30 फिट से कम थी और चौड़ाई काफी कम रखी गई थी। जबकि इससे पूर्व तक शहर के छत्रसाल स्टेडियम में हाईटेक रावण पुतला का दहन होता रहा है। उस समय का पुतला हैरतअंगेज करतबों का भी आकर्षक प्रदर्शन करता था। रावण के पुतले में जो इलेक्ट्रानिक उपकरण लगाए गए थे वह भी काफी कमजोर थे। जिससे उसका अट्टहास भी सुनाई नहीं देता था। लोगों का कहना था कि नगर पालिका प्रशासन को रावण पुतला का कार्य देने से पहले यह भी देखना जरूरी था कि संबंधित व्यक्ति इससे पूर्व इस तरह का कार्य किया है या नहीं। दशहरा के अवसर पर लोगों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र रावण का पुतला होता है। जिसको देखने के लिए शहरी क्षेत्र के साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी काफी संख्या में लोग आते हैं। इस वर्ष लोगों को कुपोषित पुतला देखकर काफी मायूशी हुई और इसको लेकर लोगों का आक्रोश अभी तक बना हुआ है। लेकिन एक पक्ष यह भी हो सकता है कि चुनाव आचार संहिता के चलते कंही नगरी प्रशासन द्वारा सादगी का परिचय तो नही ... बहरहाल जो भी हो रावण दहन के बाद अब इस मामले में सियासत शुरू हो गई है ।

Share:

Leave a Comment