enewsmp.com
Home सीधी दर्पण निर्वाचन सम्पन्न होने के बाद जनसुनवाई पुनः प्रारंभ हुई

निर्वाचन सम्पन्न होने के बाद जनसुनवाई पुनः प्रारंभ हुई

विधानसभा निर्वाचन 2023 की प्रक्रिया संपन्न होने के फलस्वरूप जनसुनवाई पुनः प्रारंभ हो गई। कलेक्टर साकेत मालवीय ने 10 आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को सुबह 11 से 1 बजे तक जिला पंचायत सभागार में जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। इसमें सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार सभी खण्ड मुख्यालयों में भी जनसुनवाई आयोजित की जावेगी। कलेक्टर ने कहा कि ऐसे व्यक्ति जिन्हें शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की समस्या हो रही है या वह किसी कारण से हितलाभ से वंचित है जनसुनवाई में अपना आवेदन दे सकते हैं। उनकी समस्याओं के संबंध में त्वरित निराकरण के हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, अपर कलेक्टर राजेश शाही, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा सहित सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Share:

Leave a Comment