enewsmp.com
Home सीधी दर्पण विकसित भारत संकल्प यात्रा से जिले वासियों में उत्साह..

विकसित भारत संकल्प यात्रा से जिले वासियों में उत्साह..

सीधी(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा निरंतर रूप से प्रत्येक ग्राम पंचायत पहुंच रही है। गाँव-गाँव पहुंचने पर यात्रा का अपार उत्साह से स्वागत किया जा रहा है। संकल्प यात्रा के माध्यम से शत प्रतिशत हितग्राहियों तक शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। यात्रा के दौरान लगाए जा रहे शिविरों में हितग्राहियों की भीड़ उमड़ रही है तथा हितग्राहियों में अपार उत्साह भी देखा जा रहा है।

मंगलवार को जनपद पंचायत सीधी अंतर्गत ग्राम पंचायत चूल्ही, बरिगवा-2, कुबरी एवं तेंदुआ में, सिहावल अंतर्गत तितली, डिहुली नं.-3 में, कुसमी अंतर्गत कुन्दौर एवं अमगांव में, मझौली अंतर्गत डाॅगा एवं खडौरा में, रामपुर नैकिन अन्तर्गत झाला, डिठौरा, घुघुटा एवं झांझ में शिविर का आयोजन किया गया। ग्रामीण जनों को अनेक विभागीय योजनाओं और कार्यक्रम की जानकारी दी गई। यात्रा के दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्यों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य मेला भी आयोजित किया गया। इसमें ग्रामीणों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर इलाज किया गया।

यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थी हितग्राहियों ने उन्हें मिले लाभ की जानकारी "मेरी कहानी मेरी जुबानी" के रूप में सभी को सुनाई। ग्रामीणों को "हमारा संकल्प विकसित भारत" की प्रतिज्ञा भी दिलायी गई। कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, समाजसेवियों तथा गणमान्य नागरिकों द्वारा सहभागिता की जा रही है। आज के कार्यक्रम में कलेक्टर साकेत मालवीय तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे द्वारा तेंदुआ में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की गई।

Share:

Leave a Comment