enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बैगा जनजाति के हितग्राहियों के उत्थान में जुटा प्रशासन.

बैगा जनजाति के हितग्राहियों के उत्थान में जुटा प्रशासन.



सीधी( ईन्यूज एमपी) प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान के अंतर्गत आई.ई.सी. गतिविधियॉ संचालित हो रही हैं। जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा जनजातियों को 11 गतिविधियों के अतिरिक्त आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पी.एम.जनधन योजना, पी.एम.उज्जवला योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सुकन्या समृद्वि योजना, आदि जैसी योजनाओं से शतप्रतिशत लाभान्वित करनें की दृष्टि से कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय समिति का गठन किया गया है। पी.एम.जनमन योजना के क्रियान्वयन का दायित्व जिला नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी को सौंपा गया है। योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु बैनर, स्टैन्डी, सेल्फी प्वान्ट, आदि द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

आई.ई.सी. गतिविधियों के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर साकेत मालवीय के निर्देश पर 25 दिसम्बर 2023 से सीधी जिले के 111 ग्राम पंचायतों में नोडल अधिकारियों एवं पंचायत सचिवों की उपस्थिति मेें कैम्प, शिविर आयोजित हो रहे हैं तथा हितग्राहियों को जागरूक किया जा रहा है। कलेक्टर द्वारा प्रतिदिन भ्रमण भी किया जा रहा है। इसी सिलसिले में केन्द्र सरकार की ओर से जिले के प्रभारी नोडल अधिकारी नागेन्द्र झा नई दिल्ली का जिले में दो दिवसीय दौरा कार्यक्रम अयोजित हुआ।

श्री झा द्वारा कई पी.व्ही.टी.जी. ग्रामों का भ्रमण किया गया है तथा आई.ई.सी. गतिविधियों के संबंध में पी.व्ही.टी.जी. परिवारों को जागरूक किया गया। उनके द्वारा जिले में संचालित 04 वनधन विकास केन्द्रों का भी भ्रमण किया गया तथा उनके द्वारा आमजनों को बताया गया कि आपको केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होना है, जिनमें मुख्य रूप से सबको पक्का घर, हर घर नल से जल, गॉव-गॉव तक सड़क, हर घर बिजली, शिक्षा के लिए छात्रावास, कौशल विकास, दूर-दराज गॉव तक मोबाइल मेडिकल यूनिट, सबको पोषण, उन्नत अजीविका, दूर-दराज गॉव तक मोबाइल नेटवर्क आदि। केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी द्वारा सम्पूर्ण गतिविधियों का विधिवत निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उनके साथ जनजातीय कार्य विभाग के क्षेत्र संयोजक एवं प्रभारी अधिकारी नीलकंठ मरकाम भ्रमण में मौजूद रहे।

Share:

Leave a Comment