enewsmp.com
Home सीधी दर्पण छात्र सहायता केंद्र कम्प्यूटर प्वाइंट में मनाया गया युवा दिवस

छात्र सहायता केंद्र कम्प्यूटर प्वाइंट में मनाया गया युवा दिवस

सीधी (ईन्यूज एमपी)- आज छात्र सहायता केंद्र कम्प्यूटर प्वाइंट में मनाया गया युवा दिवस जिसमे मुख्य रूप से छात्र सहायता केंद्र कम्प्यूटर प्वाइंट के संचालक छात्र नेता शिवम शुक्ला उपस्थित रहे छात्र नेता ने कहा कि स्वामी विवेकानंद आज दुनिया के सबसे आदर्शवादी युवाओं में से एक हैं उन्होंने भारत सहित दुनिया के युवाओं को जीवन जीने का एक सशक्त माध्यम के रूप में जाना जाता है उनका जीवन एक आदर्श के रूप में जाना जाता है दुनिया भर में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को याद कर जीना चाहते हैं भारत को विश्व जब धर्म के रूप में कम आका जा रहा था धर्माचारो द्वारा बड़ा धर्म संवाद कर भारत को छोटा दिखाने का आयोजन किया जा रहा था तब स्वामी विवेकानंद जी ने विश्व पटल को भारत की ताकत का एहसास दिलाया जिसमें दुनिया भर के बुद्धजीवी अचंभित रह गए एवं भारत को एक बड़ा ज्ञान वाहक माना स्वामी विवेकानंद जी ने भारत देश का सम्मान दुनिया भर में दिलाकर मान बढ़ाया उनके आदर्शों पर चलने से व्यक्ति समाज सहित विश्व का कल्याण होना संभव है युवाओं को जोश के साथ होश में काम करने का मानवता की पहचान से संसार की पहचान आज विश्व भर में उनके गुणों को याद किया जाता युवा समाज का सबसे सशक्त अंग होता है यदि युवा सही दिशा एवं दशा तय कर ले तो समाज के साथ देश तरक्की करता है इस अवसर पर कंप्यूटर टीचर शुभम सिंह विक्रम साहू, अभिषेक मिश्रा ओम पाण्डेय शिवेंद्र गुप्ता सहित काफी संख्या छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment