enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सोन नदी के मरसरहा घाट में पानी में डूबने से मौत, कलेक्टर ने किया शोक व्यक्त...

सोन नदी के मरसरहा घाट में पानी में डूबने से मौत, कलेक्टर ने किया शोक व्यक्त...

सीधी(ईन्यूज एमपी)- कलेक्टर श्री साकेत मालवीय द्वारा आज बहरी तहसील अंतर्गत सोन नदी के मरसरहा घाट में तहसील गोपद बनास के ग्राम खोहा के श्री मुकेश सिंह पिता श्री सवाईलाल सिंह चौहान की पानी में डूबने से असामयिक मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त की गई है। कलेक्टर ने कहा कि यह दुर्घटना दुःखद और हृदय विदारक है। इस क्षति की भरपाई संभव नहीं है। पीड़ित परिवार की इस कठिन समय में हर संभव सहायता की जाएगी। कलेक्टर ने उपखण्ड अधिकारी को तत्काल शासन के निर्देशानुसार राहत प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने मकर संक्रांति के मेले को दृष्टिगत रखते हुए जिले के सभी नदी घाटों में निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, होम गार्ड तथा एसडीआरएफ की टीम सभी घाटों में सभी सुरक्षात्मक उपाय अपनाए। किसी भी दुर्घटना से निपटने के लिए आवश्यक तैयारी रखें। कलेक्टर द्वारा जिले के नागरिकों से भी अपील की गई है कि घाटों में स्नान करते हुए पूरी सावधानी बरतें। गहरे स्थानों में नहीं जाएं, केवल चिन्हित स्थानों में ही स्नान करें। बच्चों को नदी में अकेले नहीं जाने दें।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार