enewsmp.com
Home सीधी दर्पण उत्साहित रहा सीधी में गणतंत्र दिवस समारोह , कलेक्टर ने किया सीएम संदेश का बाचन...

उत्साहित रहा सीधी में गणतंत्र दिवस समारोह , कलेक्टर ने किया सीएम संदेश का बाचन...



सीधी ( ईन्यूज एमपी) प्रदेश के साथ-साथ आज सीधी जिले में भी गणतंत्र दिवस समारोह पूरे उत्साह के साथ परम्परागत एवं गरिमापूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। मुख्य समारोह छत्रसाल स्टेडियम पर आयोजित किया गया जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर साकेत मालवीय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान राष्ट्रगान का गायन हुआ। तत्पश्चात् कलेक्टर श्री मालवीय ने परेड का निरीक्षण किया इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा भी उनके साथ रहे। कलेक्टर द्वारा समृद्धि के प्रतीक रंगीन गुब्बारे नील गगन में छोडे गये। इस अवसर पर कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया गया। तत्पश्चात परेड द्वारा तीन बार हर्ष फायर किया गया।

उप निरीक्षक पवन सिंह थाना कोतवाली सीधी के कमाण्ड में आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। परेड के उप कमाण्डर प्लाटून कमाण्डर मयंक तिवारी होमगार्ड लाइन सीधी रहे। इसमें उपनिरीक्षक भगवानदीन रावत के नेतृत्व में 9वीं वाहिनी एसएएफ ई कंपनी कैम्प सीधी, उप निरीक्षक तरुण कुमार बेड़िया के नेतृत्व में जिला बल सीधी, सहायक उप निरीक्षक श्री चंद्रकांत तिवारी के नेतृत्व में जिला होम गार्ड, उप निरीक्षक मोनिका पाण्डेय के नेतृत्व में महिला प्लाटून जिला बल सीधी, वनपाल राम खेलावन पनिका के नेतृत्व में वन विभाग सीधी, अतुल कुमार दुबे के नेतृत्व में सीनियर एनसीसी संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय, श्री नीतेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में जूनियर एनसीसी उत्कृष्ट विद्यालय सीधी, आयुष सिंह गहरवार के नेतृत्व में जूनियर एनसीसी गणेश सीनियर सेकंडरी स्कूल पड़रा, यशराज सिंह चौहान के नेतृत्व में एकलव्य पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल सीधी, रंजीत सिंह के नेतृत्व में सरस्वती उ मा विद्यालय मड़रिया, सुश्री आस्था सिंह चौहान के नेतृत्व में सीएम राइज कन्या उमावि सीधी, अंश सिंह सेंगर के नेतृत्व में आचार्या पब्लिक स्कूल पडैनिया, अमित रजक के नेतृत्व में ज्योति हायर सेकेंड्री स्कूल, सुश्री मधु कोल के नेतृत्व में शौर्या दल महिला एवं बाल विकास विभाग, श्री विजय चौधरी के नेतृत्व में शाउमावि क्रमांक 2 सीधी, श्री नीलेश साहू के नेतृत्व में रेजवीन सिटी हाई स्कूल पड़रा तथा मो मामून अंसारी के नेतृत्व में गांधी हाई स्कूल के बैण्ड दल द्वारा आकर्षक परेड का प्रदर्शन कर मुख्य अतिथि को सलामी दी गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री मालवीय द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं वीर शहीदों के परिजनों तथा लोकतंत्र सेनानियों को शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया जिसमें रिटायर्ड इंजीनियर एसपी शुक्ल व शहीद सुधाकर के पिता सचिदानंद सिंह की भूमिका उल्लेखनीय रही । इसके उपरांत जिले के 17 विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक पीटी ड्रिल का मनमोहक प्रदर्शन किया गया। सीएम राईज कन्या शिक्षा परिसर सीधी, ज्योत्सना पब्लिक हा से स्कूल सीधी, गणेश हायर से. स्कूल अमहा सीधी, आचार्या पब्लिक स्कूल सीधी, सरस्वती उमावि मड़रिया, उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 सीधी एवं एकलव्य पब्लिक हा से स्कूल सीधी के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। गांधी हाई स्कूल के बैण्ड दल द्वारा आकर्षक परेड का प्रदर्शन कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया गया।

Share:

Leave a Comment