enewsmp.com
Home सीधी दर्पण दिन दहाड़े चोरों ने पूर्व सरपंच के यहां लगाई सेध पांच लाख से अधिक के आभूषण चोरी....

दिन दहाड़े चोरों ने पूर्व सरपंच के यहां लगाई सेध पांच लाख से अधिक के आभूषण चोरी....



सीधी ( ईन्यूज एमपी) जिले के बहरी थाना अन्तर्गत ग्राम देवरी के पूर्व सरपंच के यहां अज्ञात चोरों ने पांच लाख से अधिक के आभूषण चोरी करने में कामयाब रहे हैं । इस समय बहरी थान क्षेत्र में चोरों ने कई घरों को निशाना बनाने में कामयाब रहते है कल शाम पूर्व सरपंच अन्नू पाठक के यहां रखे लाखो के गहने जेबरात सहित नगद रुपए पार कर दिए जिसकी सूचना बहरी थाना को दे दी गई है ।

बतादें कि बहरी थाने के देवरी निवासी अन्नू पाठक घर से बाहर थी लेकिन उनके जेबरात गांव में ही रखे थे , परिजनों ने दूरभाष पर बताया कि पीछे की बाउन्ड्री पिर करके अज्ञात बदमाशों ने करीब 5 लाख से अधिक की सामाग्री गहने जेबरात की चोरी कर लेगये । चोरी की सूचना बहरी को दे दी गई हो किंतु अभी तक चोरी गये माल की तलाश करने में बहरी पुलिस नाकाम है परिजनों ने सीधी एसपी का इस ओर ध्यान आकृष्ट करारा है ।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार