भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश की पुलिस व्यवस्था में सोमवार को एक साथ ऐसा बड़ा बदलाव हुआ जिसने महकमे से लेकर राजनीतिक गलियारों तक हलचल मचा दी। सरकार ने सुबह और आधी रात दो चरणों में आदेश जारी कर कुल 50 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। इनमें 15 जिलों के पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं। एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में अधिकारियों के तबादले लंबे समय बाद हुए हैं। सरकार ने यह तबादले प्रशासनिक दृष्टिकोण से किए हैं। लंबे समय से एक ही जिले में टिके अफसरों को हटाया गया है। जिन अधिकारियों पर कामकाज और व्यवहार को लेकर शिकायतें थीं, उन्हें भी बदला गया है। आदेश जारी होने के बाद प्रदेशभर के पुलिस महकमे में खासी हलचल देखी गई। रात में जारी सूची में रीवा जिले का प्रभार अब शैलेंद्र सिंह चौहान के पास होगा, जबकि यहां कार्यरत विवेक सिंह को भोपाल का डीसीपी (जोन-2) बना दिया गया है। सीधी में संतोष कोरी को एसपी पदस्थ किया गया है और यहां के पूर्व एसपी रवीन्द्र वर्मा को खरगोन SP बना दिया गया है। सतना की कमान हंसराज सिंह को मिली है और यहां पदस्थ आशुतोष को भोपाल का डीसीपी (जोन-1) बनाया गया है। पन्ना में उमरिया की एसपी निवेदिता नायडू भेजी गई हैं जबकि पूर्व एसपी सांईं कृष्ण एस थोटा को नर्मदापुरम का एसपी बनाया गया है। उमरिया जिले में अब विजय भागवानी जिम्मेदारी संभालेंगे। श्योपुर में सुधीर कुमार अग्रवाल पहुंचे हैं जबकि वहां से हटाए गए वीरेंद्र जैन को बैतूल का नया एसपी बना दिया गया है। इसी तरह मैहर की जिम्मेदारी अवधेश प्रताप सिंह को दी गई है और वहां पदस्थ रहे सुधीर अग्रवाल को श्योपुर भेजा गया है। हरदा में भोपाल डीसीपी शशांक को भेजा गया है जबकि यहां के एसपी अभिनव चौकसे को भोपाल का डीसीपी (जोन-3) नियुक्त किया गया है। इसी आदेश में झाबुआ के लिए शिवदयाल और आलीराजपुर के लिए रघुवंश कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है। साथ ही राजधानी भोपाल और इंदौर जैसे बड़े शहरों में भी उपायुक्त स्तर पर फेरबदल किया गया है। रियाज इकबाल को एसएसपी रेडियो बनाया गया है। भोपाल में विवेक सिंह, अभिनव चौकसे और आशुतोष क्रमशः तीन जोनों के डीसीपी होंगे। इंदौर में कुमार प्रतीक को डीसीपी (जोन-2) की जिम्मेदारी दी गई है। दिन में जारी आदेश में अशोकनगर और धार के एसपी भी बदले गए थे। अशोकनगर में राजीव कुमार मिश्रा और धार में मयंक अवस्थी को पुलिस कप्तान बनाया गया है। सिर्फ जिलों और डीसीपी स्तर पर ही नहीं, बल्कि डीआईजी स्तर पर भी बड़े बदलाव हुए हैं। छतरपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, भोपाल ग्रामीण, इंदौर ग्रामीण, रतलाम और सागर रेंज में नए डीआईजी पदस्थ किए गए हैं। वहीं कुछ अफसरों को पीएचक्यू, मानव अधिकार आयोग और लोकायुक्त संगठन में भेजा गया है। सोमवार को जारी इन आदेशों के बाद कुल 50 आईपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदल गईं। प्रदेश की पुलिस व्यवस्था में आए इस बड़े भूचाल से यह साफ हो गया है कि सरकार अब महकमे को चुस्त-दुरुस्त बनाने और जिलों में नई कार्यशैली लागू करने के मूड में है।