इंदौर रेल से सीधी पहुंचे IPS संतोष कोरी, डॉ. रवींद्र वर्मा बने खरगोन SP सीधी(ईन्यूज़ एमपी): मध्य प्रदेश शासन ने सोमवार देर रात पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर फेरबदल करते हुए कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों के तबादले किए। इसी क्रम में प्रमोटेड आईपीएस अधिकारी संतोष कोरी को इंदौर रेल (GRP) से हटाकर सीधी जिले का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। संतोष कोरी राज्य पुलिस सेवा से प्रमोट होकर जनवरी 2022 में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में शामिल हुए थे। प्रमोशन से पहले वे लंबे समय तक PRTS इंदौर में पदस्थ रहे। IPS में शामिल होने के बाद वे आगर मालवा के एसपी, इसके बाद 35वीं बटालियन SAF मंडला के कमांडेंट और फिर इंदौर रेल (GRP) एसपी के तौर पर अपनी सेवाएँ दे चुके हैं। अब उनका नया कार्यक्षेत्र सीधी जिला होगा। वहीं, अब तक सीधी जिले के एसपी रहे आईपीएस डॉ. रवींद्र वर्मा का तबादला कर उन्हें खरगोन का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। डॉ. वर्मा का कार्यकाल सीधी में संवेदनशील और सक्रिय माना गया। इस तबादले के बाद सीधी जिले को नया पुलिस अधीक्षक मिला है, जबकि खरगोन में डॉ. वर्मा की तैनाती से वहाँ पुलिसिंग को नया अनुभव मिलेगा।