enewsmp.com
Home कालचक्र धनतेरस आज , किन किन चीजों की करें खरीदी , जानिये ईन्यूज एमपी के साथ ....

धनतेरस आज , किन किन चीजों की करें खरीदी , जानिये ईन्यूज एमपी के साथ ....

(ईन्यूज़ एमपी)धनतेरस कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी को मनाया जाता है. माना जाता है इसी दिन समुद्र मंथन के दौरान,अमृत का कलश लेकर धन्वन्तरी, जो कि देवताओं के वैद्य हैं प्रकट हुए थे. स्वास्थ्य रक्षा और आरोग्य के लिए इस दिन धन्वन्तरि देव की उपासना की जाती है. इस दिन को कुबेर का दिन भी माना जाता है और धन सम्पन्नता के लिए कुबेर की पूजा की जाती है।

इस दिन लोग मूल्यवान धातु  जैसे नए बर्तनों और आभूषणों का क्रय करते हैं. उन्हीं बर्तनों तथा मूर्तियों आदि से दीपावली की मुख्य पूजा की जाती है।

धनतेरस पर खरीदारी के दो मुहूर्त विशेष शुभ होंगे-
-दोपहर 01.11 से 02.43 तक - कुम्भ लग्न
- सायं 05.49 से 07.46 तक - वृष लग्न

धनतेरस के दिन क्या जरूर खरीदें-
- धातु का बर्तन, अगर पानी का बर्तन हो तो ज्यादा अच्छा होगा.
- गणेश लक्ष्मी की मूर्तियां दोनों अलग-अलग होनी चाहिए.
- खील बताशे और मिट्टी के दीपक, एक बड़ा दीपक भी जरूर खरीदें.
- चाहें तो अंकों का बना हुआ धन का कोई यन्त्र भी खरीदें.

Share:

Leave a Comment