enewsmp.com
Home सीधी दर्पण शिक्षक दिवस पर आदिवासी नृत्य से सजी महफ़िल, धौहनी विधायक टेकाम ने किया शिक्षकों का सम्मान

शिक्षक दिवस पर आदिवासी नृत्य से सजी महफ़िल, धौहनी विधायक टेकाम ने किया शिक्षकों का सम्मान

शिक्षक दिवस पर आदिवासी नृत्य से सजी महफ़िल, धौहनी विधायक टेकाम ने किया शिक्षकों का सम्मान

सीधी/कुसमी।
शिक्षक दिवस पर शुक्रवार को कुसमी विकासखंड के ग्राम भदौरा में शिक्षा और संस्कृति का अनोखा संगम देखने को मिला। आदिवासी परंपराओं से सजे इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम शामिल हुए। विधायक ने उपस्थित शिक्षकों को श्रीफल, नारियल और साल का फूल भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का आयोजन जनजाति कार्य विभाग द्वारा किया गया था। मंच पर आदिवासी कलाकारों के पारंपरिक नृत्यों और बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने माहौल को उत्सवमय बना दिया। चारों ओर उल्लास और उमंग की छटा बिखर गई।

अपने संबोधन में विधायक टेकाम ने कहा—
"शिक्षक समाज के वास्तविक निर्माता हैं। आदिवासी अंचल के बच्चों को शिक्षा से जोड़ना हमारे उज्ज्वल भविष्य की सबसे बड़ी गारंटी है।"

विकास की सौगात

इस अवसर पर विधायक ने घोषणा की कि कक्षा 6वीं के विद्यार्थियों को 336 साइकिलें वितरित की जाएंगी, ताकि उन्हें स्कूल जाने में सहूलियत हो और शिक्षा में कोई बाधा न आए। साथ ही आदिवासी विकास विभाग की ओर से कई निर्माण कार्यों का भूमि पूजन भी किया गया, जिससे क्षेत्रीय विकास को नई दिशा मिलेगी।

बड़ी संख्या में जुटे ग्रामीण और विद्यार्थी

दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक चले इस समारोह में ग्रामीणों और विद्यार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी। बच्चों ने मंच पर गीत और नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया। पूरा कार्यक्रम शिक्षक दिवस की गरिमा और आदिवासी संस्कृति की झलक से सराबोर रहा।

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह, जनपद अध्यक्ष श्यामवती सिंह, मंडल अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह, पोड़ी मंडल अध्यक्ष अनीता सिंह, भाजपा के क्षेत्रीय पदाधिकारी, शिक्षकगण तथा जिला और खंड स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

Share:

Leave a Comment