enewsmp.com
Home देश-दुनिया थोड़ी देर में शुरू होगी मोदी कैबिनेट की बैठक......

थोड़ी देर में शुरू होगी मोदी कैबिनेट की बैठक......

नई दिल्ली(ईन्यूज एमपी)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक थोड़ी देर में शुरू होगी। इस मीटिंग में कोरोना के हालातों और अम्फान तूफान से निपटने के उपायों पर चर्चा के आसार हैं। देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच चुका है। दूसरी ओर सुपर साइक्लोन अम्फान आज शाम सुंदरबन के पास तट से टकराएगा।

अम्फान की वजह से सिक्किम, मेघालय में भी अलर्ट

कोरोना के संक्रमण की वजह से देश में लॉकडाउन का चौथा फेज चल रहा है, जो 31 मई तक रहेगा। राज्य अपने स्तर पर रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन तय कर रहे हैं। उधर, अम्फान के दौरान आज तटीय क्षेत्रों में 185 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा के साथ ही सिक्किम और मेघालय के लिए भी अलर्ट जारी किया है।

ओडिशा के 1 लाख से ज्यादा लोग सुरक्षित जगह पहुंचाए

ओडिशा और बंगाल में कई जगहों पर आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई है। साइक्लोन को देखते हुए कोलकाता एयरपोर्ट को गुरुवार सुबह पांच बजे तक बंद कर दिया गया है। बुधवार सुबह तक ओडिशा के 11 जिलों से 1 लाख 19 हजार 75 लोग शिविर मे पहुंचाए गए। सबसे ज्यादा 32 हजार 60 लोग केंद्रापारा से निकाले गए हैं।

Share:

Leave a Comment