भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को जबलपुर, रीवा और ग्वालियर के दौरे पर रहेंगे और दिनभर कई अहम कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सुबह 11 बजे स्टेट हेंगर भोपाल से उड़ान भरकर वे एयरपोर्ट जबलपुर पहुंचेंगे। यहाँ वे बार एसोसिएशन चेंबर और मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे जबलपुर से रीवा रवाना होंगे, जहाँ वे जिला अदालत भवन, नवीन विश्राम भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही ‘माय रीवा सिटीजन ऐप’ का शुभारंभ कर, विशिष्ट जनों से संवाद भी करेंगे। फिर शाम 04:25 बजे वे रीवा से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे। ग्वालियर एयरपोर्ट पर वे भारत के उप राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे और शाम 06:10 बजे उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात 07:30 बजे वे ग्वालियर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के बेटे के आशीर्वाद समारोह में भी सम्मिलित होंगे। इसके बाद रात 09:30 बजे वे वापस भोपाल लौटेंगे।