सीधी (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश के सीधी जिले में सेमरिया थाना का आज विधिवत लोकार्पण हुआ। यह वही थाना है, जिसकी घोषणा तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने पूर्व कार्यकाल में जनसभा के दौरान की थी। वर्षों की प्रतीक्षा और प्रशासनिक प्रक्रिया के बाद आज वह संकल्प वास्तविकता का रूप ले चुका है। गुरुवार, 2 मई 2025 को दोपहर बाद थाना सेमरिया का उद्घाटन सीधी जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल और सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्थित रहे: रीति पाठक (विधायक, सीधी),विश्वामित्र पाठक (विधायक, सिहावल),मंजू रामजी सिंह (जिला पंचायत अध्यक्ष, सीधी) के साथ साथ कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश महामंत्री व पूर्व चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी, बीजेपी जिलाध्यक्ष देवकुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष केके तिवारी, लालचंद गुप्ता, इन्द्र शरण सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य सरस्वती बहेलिया, सदस्य जिला पंचायत प्रदीप शुक्ला, जनपद पंचायत अध्यक्ष सीधी धर्मेंद्र सिंह परिहार, नारायण तिवारी, विश्वबंधुधर द्विवेदी,पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव, एसडीएम गोपद बनास निलेश शर्मा सहित पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ जिले के जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण और सेमरिया क्षेत्र के आमजन मौजूद रहे। साथ ही आज मड़वास चौकी को भी थाना बनाने की प्रक्रिया अब सम्पन्न चुकी है, जिससे क्षेत्र की सुरक्षा, प्रशासनिक नियंत्रण और कानून व्यवस्था और भी मजबूत होगी। आज का दिन क्षेत्रवासियों के लिए ऐतिहासिक रहा — वह सपना जो सालों पहले बोया गया था, आज थाना भवन की शक्ल में खड़ा है। जनता ने इसे विकास की दिशा में एक मजबूत कदम बताया।