enewsmp.com
Home सीधी दर्पण SDOP कुशमी ने की बड़ी कार्यवाही,अवैध उत्खनन करते धराये 3 ट्रैक्टर.....

SDOP कुशमी ने की बड़ी कार्यवाही,अवैध उत्खनन करते धराये 3 ट्रैक्टर.....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-जिले में इस समय कई जगह अवैध उत्खनन का काम जोरो पर है, जिसमे संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों के संरक्षण का भी आरोप गाहे-बगाहे लगता रहा है। मझौली थाना अंतर्गत कई घाटों से अवैध उत्खनन की खबरें समाचार पत्रों व सोसल मीडिया पर विगत कई दिनों से लगातार प्रकाशित हो रही थी। जिसमे जुम्मेवारों के संरक्षण का भी आरोप लगाए जा रहे थे लेकिन मझौली थाना पुलिस इस बात से इत्तेफाक नही रखती थी कि उनके क्षेत्र में अवैध उत्खनन हो रहा है लेकिन गत रात्रि SDOP कुशमी अभिनव कुमार बारंगे द्वारा विशेष टीम गठित कर मामले की तहक़ीकात करने बिना स्थानीय पुलिस को बताए रात्रि भ्रमण किये। इस दौरान 3 ट्रैक्टर अवैध उत्खनन कर परिवहन करते मिले जबकि दर्जनों मिनी ट्रक व ट्रैक्टर भागने में सफल हो गए। इससे मझौली पुलिस के दावों की पोल खुल गयी।

आपको बताते चलें कि जबसे प्रशिक्षु DSP शाबेरा अंसारी ने थाना प्रभारी का पदभार संभाला है तब से रेत व शराब माफियायों के कारोबार काफी फल-फूल रहा है, लेकिन हैरत की बात ये कि जब भी इस तरह के कारनामो की कलई खुलती है तभी एक शातिर अंदाज में कोई छोटी मोटी कार्यवाही कर वाह-वाही लूटने का प्रयास किया जाता रहा है लेकिन कल कुशमी एस डी ओ पी की धमाकेदार कार्यवाही ने मझौली पुलिस की कार्यशैली की पोल खोल दी।

Share:

Leave a Comment