भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश के किसानों, युवाओं, महिलाओं और निवेश से जुड़े कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है और बहनों को राखी का तोहफा देने की भी घोषणा की है। राज्य सरकार ने इस बार रक्षाबंधन पर 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों को 1500 रुपये की राशि देने का ऐलान किया है। इसके अलावा कैबिनेट ने किसानों के सिंचाई जलकर पर लगे ब्याज और दंड की राशि — कुल 84.17 करोड़ रुपये माफ करने का फैसला लिया है। यह एकमुश्त समझौता योजना मार्च 2026 तक लागू रहेगी जिससे करीब 35 लाख किसानों को राहत मिलेगी। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत 66 नए आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थापना को मंजूरी दी गई है। इसके लिए 143.46 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। केंद्र और राज्य सरकार क्रमशः 72.78 और 70.68 करोड़ का खर्च साझा करेंगे। नए भवनों के निर्माण के साथ-साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और सुपरवाइजर की भर्ती की जाएगी। वहीं, प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव 13 से 19 जुलाई के बीच दुबई और स्पेन दौरे पर जाएंगे। इससे पहले लुधियाना में प्रदेश को 15,606 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। राजधानी भोपाल के होटल लेक व्यू रेसिडेंसी को पीपीपी मोड में सौंपने का भी निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा प्राप्त कैंपा फंड के 1478.38 करोड़ रुपये से वन क्षेत्र में काम किया जाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में भी अहम निर्णय लेते हुए कैबिनेट ने 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा उत्सव सभी स्कूल-कॉलेजों में मनाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा निशाद राज सम्मेलन 10 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। कृषि क्षेत्र में मूंग उपार्जन को 40 प्रतिशत तक बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा जाएगा और प्राइज सपोर्ट स्कीम के तहत 8 लाख टन खरीद के लिए अतिरिक्त मंजूरी की मांग की जाएगी। कैबिनेट द्वारा भारतीय स्टाम्प अधिनियम 1899 में संशोधन विधेयक 2025 को भी मंजूरी दे दी गई है। लीज रजिस्ट्रेशन और स्टाम्प ड्यूटी की प्रतिपूर्ति अब विभागीय बजट से की जाएगी। इन तमाम फैसलों को प्रदेश की जनता के हित में बताते हुए उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि यह सरकार संकल्पबद्ध है किसानों की कर्जमुक्ति, बहनों के सम्मान और युवाओं के लिए रोजगार सृजन हेतु।