enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी जिले में जारी है कोरोना का कहर, सीईओ जिला पंचायत रीवा रेफर, होमक्वारेंटाइन हुए कलेक्टर....

सीधी जिले में जारी है कोरोना का कहर, सीईओ जिला पंचायत रीवा रेफर, होमक्वारेंटाइन हुए कलेक्टर....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले में कोरोना का कहर जारी है, एक ओर जहां पहले सीधी जिला लंबे समय तक कोरोना से अछूता रहा है, वहीं दूसरी ओर धीरे-धीरे अब जिले में कोरोना 12 सौ का आंकड़ा छूने के लिया तैयार है इतना ही नहीं जिले के अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी इससे अछूते नहीं रहे हैं, वर्तमान में बात करें तो सीईओ जिला पंचायत राकेश शुक्ला जहां, कोरोना की चपेट मे है वही जिला कलेक्टर भी बीते 3 दिनों से एहतियातन होम क्वारेंटाइन है।

कोल्हूडीह से जिले में कोरोना का आगाज हुआ था, और आज आलम यह है कि जिले में कोरोना से 1151 लोग संक्रमित हो चुके हैं,वर्तमान में जिला पंचायत सीईओ राकेश शुक्ला जो बीते 4 दिनों से कोरोना संक्रमित पाए गए थे,अब रीवा के लिए रेफर हो चुके हैं वहीं जिला कलेक्टर रवीद्र चौधरी एहतियात के तौर पर पिछले 3 दिनों से होम क्वारेंटाइन है। कल आई रिपोर्ट में RES के कार्यपालन यंत्री हिमांशु तिवारी भी कोरोना संक्रमित भी हो चुके हैं। गौर किया जाए तो जिले में कोरोना ने आम आदमी के साथ-साथ अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों को भी अपनी चपेट में ले चुका है, बात करें जिले में एक्टिव केसों की तो 190 लोगों का इलाज जारी है, जबकि 9 लोगों की मौत हो चुकी है धीरे-धीरे जिले में कोरोना के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं हालांकि प्रशासन द्वारा लोगों को भरपूर समझाइश दी जा रही है लेकिन बावजूद इसके कोरोना के केसों में वृद्धि जारी है।

Share:

Leave a Comment