enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश दिव्यांग युवती के साथ दुष्कर्म एवं हत्या का सिंगरौली पुलिस द्वारा 12 घण्टे में पर्दाफाश....

दिव्यांग युवती के साथ दुष्कर्म एवं हत्या का सिंगरौली पुलिस द्वारा 12 घण्टे में पर्दाफाश....

रीवा (ईन्यूज़ एमपी)थाना गढ़वा पुलिस को जरिये फोन सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खटाई से लगभग 200 मीटर दूर सोन नदी के कछार में एक दिव्यांग युवती का अर्धनग्न शव पड़ा हुआ है। घटना की सूचना पर तत्काल थाना गढ़वा पुलिस मौके पर पहुची तथा घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। इस लौमहर्षक घटना पर पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा जिला मुख्यालय से तत्काल एफएसएल टीम] फिंगर प्रिंट] सायबर तथा डाWग स्काWट टीम मौके के लिए रवाना की गई तथा स्वतः एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनकर घटना स्थल पहुचे।
घटना स्थल पर सूचनाकर्ता सलोने प्रसाद पिता सखोने प्रसाद वर्मा की सूचना पर मर्ग क्र 02@21 कायम किया गया। रिपोर्ट में सलोने प्रसाद द्वारा बताया गया कि उसकी दिव्यांग पुत्री] उम्र 22 वर्ष दिनांक 01-01-2021 के सायं 17-00 बजे घर से बाहर गई थी जो वापस नहीं लौटी तब उसकी तलाश करने लगे तो दिनांक 02-01-2021 के सुबह 07-00 बजे इसका शव सोन नदी के किनारे झांड़ी में पड़ा पाया गया। मर्ग जाWच के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण कर मृतिका के शव का पंचनामा लिया जाकर डाWक्टर टीम से पोस्टमार्टम कराया गया जिसमें मृतिका की मौत दुष्कर्म कर गला दबाने से होना पाया गया। पोस्टमार्टम में मृतिका की आWख मृत्यु उपरान्त चीटियांs द्वारा काटने से प्रभावित होना बताया गया। पीएम रिपोर्ट उपरान्त थाना गढ़वा में अपराध क्र 01@2021 धारा 376] 302] 201 भा0द0वि0 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा मृतिका के परिजनों एवं स्थानीय लोगो से चर्चा कर आरोपियों की गिरफतारी हेतु हरसंभव प्रयास का आश्वासन दिया गया। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनकर के नेतृत्व में एसडीओपी एवं 05 थाना प्रभारियों की विशेष टीम बनाई जाकर अलग-अलग दायित्व सौपे गयें। विशेष टीम द्वारा गढवा में कैम्प किया जाकर अथक प्रयासों से हत्या का खुलासा 12 घंटे में ही किया गया। इस संबंध में विवेचना के दौरान पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई कि ग्राम खटाई निवासी दीनू सिंह उर्फ इन्देश पिता विजय बहादुर सिंह उर्फ लल्ला उम्र 27 वर्ष को घटना दिनांक को घटना स्थल के पास देखा गया था तो संदेह के आधार पर उसे अभिरक्षा में लेकर कड़ी पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी दीनू सिंह ने बताया कि दिनांक 01-01-2021 को वह खटाई पंचायत भवन के पास सायं 17-00 बजे खड़ा था तभी वहाW से दिव्यांग युवती हाथ में पानी का डिब्बा लेकर शौच के लिये जाती दिखी। आरोपी उसके पीछे-पीछे घटना स्थल पर पहुWचा तथा दिव्यांग के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। पीड़िता द्वारा विरोध करने एवं सबकों बताने का इशारा करने पर आरोपी दीनू सिंह द्वारा पीड़िता के दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई तथा उसके शव का नदी के कटाव में झाड़ियों के नीचे छुपा दिया। आरोपी के मेमोरेण्डम कथन के आधार साक्ष्य संकलित किया जाकर आरोपी दीनू सिंह को गिरफ्तार किया गया जिसे ज्युड़िसियल रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।
गढ़वा क्षेत्र में दिव्यांग के साथ दुष्कर्म एवं अंधी हत्या की इस लौमहर्षक घटना का खुलासा एवं आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था जिसे पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में विशेष टीम द्वारा 12 घण्टे में आरोपी दीनू सिंह की गिरफ्तारी कर अंधी हत्या का खुलासा किया गया जिस पर स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस कार्यवाही की भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।

आरोपी द्वारा दिव्यांग युवती की हत्या के पश्चात् उसकी आंख निकाल लिये जाने की अफवाह भी क्षेत्र में फैली जो पोस्ट मार्टम रिपोर्ट उपरान्त सत्य नहीं पायी गई है। मृतिका की आंख की पुतली मृत्यु उपरान्त चीटियां द्वारा काटने से प्रभावित होना बताया गया है। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यु दुष्कर्म एवं गला दबाने से होना पाया गया है।

थाना गढ़वा क्षेत्र में हुई दुष्कर्म एवं अंधी हत्या की घटना के खुलासे हेतु पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनकर के नेतृत्व में बनाई गई विशेष टीम द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्य हेतु पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा श्री उमेश जोगा द्वारा पुरूष्कृत किये जाने की घोषणा की गई है। पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह के मार्ग दर्शन में विशेष टीम का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिगरौली श्री अनिल सोनकर द्वारा किया गया। टीम में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चितरंगी श्री एस0 एन0 सिंह बघेल] थाना प्रभारी गढ़वा श्री शंखधर द्विवेदी] थाना प्रभारी चितरंगी श्री आर0 पी0 रावत] थाना प्रभारी सरई श्री संतोष तिवारी] थाना प्रभारी मोरवा श्री मनीष त्रिपाठी] थाना प्रभारी नवानगर श्री उमेश प्रताप सिंह] चौकी प्रभारी बगदरा श्री विनोद सिंह] चौकी प्रभारी नौडिहवा श्री अभिनव सिंह] उप निरी. मनोज सिंह चैहान थाना चितरंगी] एफएसएल यूनिट प्र.आर. नरेन्द्र प्रताप सिंह] फिंगर प्रिन्ट उप निरी माण्डवी पाण्डेय] सायबर सेल आर विजय खरे एवं अन्य पुलिस कर्मियों की भूमिका सराहनीय रही।

Share:

Leave a Comment