सीधी (ईन्यूज़ एमपी): धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने मझौली जनपद के ग्राम गजरी में महुआ प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन कर क्षेत्र की महिला स्व-सहायता समूहों के प्रयासों को सराहा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों की महिलाएं जब अपने संसाधनों से उत्पादन कर उसे मूल्य संवर्धन के साथ बाजार तक पहुंचाती हैं, तो वह सिर्फ आत्मनिर्भर ही नहीं होतीं, बल्कि एक उदाहरण बनती हैं। टेकाम ने उद्घाटन कार्यक्रम में महिला समूहों द्वारा बनाए गए महुआ और कटहल से बने बिस्किट, लड्डू और चिप्स के स्टॉल का निरीक्षण किया और कहा कि ये उत्पाद बाज़ार में बड़ी संभावनाएं रखते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे नवाचार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देंगे। यह आयोजन हरित भारत फंड, इंस्टीट्यूट ऑफ लाइवलीहुड रिसर्च एंड ट्रेनिंग (ILRT) और मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला पंचायत सीधी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में ILRT के डीन डॉ. राजेंद्र सिंह गौतम ने योजना की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि कैसे यह पहल महिलाओं के जीवन में बदलाव ला रही है। कार्यक्रम के दौरान महिला उद्यमियों मंजू सिंह, गौरी और बेला ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि अब वे खुद की पहचान बना रही हैं और परिवार की आर्थिक रीढ़ बन चुकी हैं। इस अवसर पर जनपद सदस्य नीतू सिंह, सरपंच नीलम बघेल, एसडीएम आर. पी. त्रिपाठी, जनपद सीईओ ज्ञानेंद्र मिश्रा, बीपीएम चंद्रकांत सिंह बघेल, एसडीओ आरईएस सरिता सिंह, एपीओ अरविंद सिंह और नोडल अधिकारी अरुण गौतम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और अधिकारी मौजूद रहे।