सीधी (ईन्यूज़ एमपी): स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में नगर पालिका परिषद सीधी ने ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है। पहली बार नगर को 3 स्टार रेटिंग मिली है और साथ ही ODF+ + प्रमाणीकरण के साथ सीधी ने राष्ट्रीय स्तर पर 27वां व प्रदेश स्तर पर 25वां स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि के साथ सीधी नगर पालिका रीवा संभाग की समस्त नगरपालिकाओं में प्रथम स्थान पर रही है। वर्ष 2023 में सीधी को 0 स्टार रेटिंग और ओडीएफ++ प्रमाणीकरण के साथ राष्ट्रीय रैंकिंग में 386वां और प्रदेश में 188वां स्थान मिला था। महज एक वर्ष में यह जबरदस्त उछाल नगर की स्वच्छता टीम, नागरिकों और प्रशासन के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी मिनी अग्रवाल ने इस उपलब्धि पर नगरवासियों को बधाई दी और कहा कि नगर पालिका परिषद सीधी कि हमारी अध्यक्षा श्रीमती काजल वर्मा व कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी, अपर कलेक्टर अंशुमन राज के साथ -साथ जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों के सहयोग तथा सफाई मित्रों के परिश्रम से यह संभव हो पाया है। स्वच्छता टीम में नगर पालिका परिषद सीधी के स्वच्छता प्रभारी गौरव सिंह के साथ-साथ एनयूएलएम के मनोज चौबे, संदीप मिश्रा, जनप्रवेक्षक राजेंद्र भारती, एनजीओ प्रतिनिधि अमित सिंह, निर्भय सिंह, सुपरवाइजर व सफाई मित्रों ने उल्लेखनीय योगदान दिया। इस वर्ष शहर में 3आर पार्क, वेस्ट टू वंडर पार्क, सेल्फी प्वाइंट जैसे नवाचार किए गए और कचरा संग्रहण एवं प्रसंस्करण के लिए सीमित साधनों में भी उत्कृष्ट कार्य हुआ। नगर पालिका ने नागरिकों से अपील की है कि वे स्वच्छता की इस यात्रा में सहभागी बनें और सीधी को पूर्णत: कचरा मुक्त शहर बनाने में योगदान दें।