enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश विंध्य क्षेत्र में बर्डफ्लू की सुगमुगाहट से दहशतजुदा सतना ....

विंध्य क्षेत्र में बर्डफ्लू की सुगमुगाहट से दहशतजुदा सतना ....

सतना (ईन्यूज़ एमपी)अब प्रदेश के बाद विंध्य में भी बर्ड फ्लू का आसार देखने को मिल रहा है सतना जिले के बकिया गांव में मृत कौआ को देखकर स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा हुआ है स्थानीय लोगों के अनुसार बताया जा रहा है कि गांव में कई कौएं मृत अवस्था में पड़े हुए देखने को मिलते हैं जिसकी सूचना पशुपालन विभाग को दी गई है बाद में अधिकारियों द्वारा इसकी जांच की जा रही है इनकी मौत का रहस्य जानने के लिए डॉक्टरों ने अपना कार्य शुरू कर दिया प्रदेश के कई हिस्सों में बर्ड फ्लू से सैकड़ों पक्षियों की अब तक जान जा चुकी है अभी रतलाम चिकन दुकान और पोल्ट्री फार्म 15 दिनों के लिए बंद करा दिया गया है प्रदेश में बर्ड फ्लू का कहर तेजी से फैल रहा है अब बिंध्य भी बर्ड फ्लू के संकट में आ गया।

आपको बता दें जब बिंध्य के सतना जिले के बकिया गांव में मृत कौए पढ़े दिखाई दिए तो गांव में हाहाकार मच गया क्योंकि अभी तो करोना जैसी महामारी से छुटकारा नहीं मिला दूसरा संकट बर्ड फ्लू बनकर तैयार हो गया बिंध्य की प्राकृतिक सुंदरता को बढ़ाने वाले पक्षियों में संकट के बादल उमड़ रहे अब देखना होगा इस संकट को प्रशासन द्वारा कितना काबू में लाया जा सकता है।

Share:

Leave a Comment