enewsmp.com
Home सीधी दर्पण देखिये भुईमाड यह भगवा रंग और केशलार...

देखिये भुईमाड यह भगवा रंग और केशलार...

भुईमाड ( ईन्यूज एमपी) मंगलवार को आदिवासी विकासखंड कुशमी के वनांचल क्षेत्र भुईमाड मे मिनी भगवा यात्रा निकाली गयी, यह भगवा यात्रा बहुत ही छोटी रही । लेकिन ऐताहासिक रही ।

आपको बता दें कि यह यात्रा केशलार के शुरू होकर सेमर मझौली होतेहुए भुईमाड पहुंची जहाँ से भुईमाड चौराहे से यात्रा गैवटा, देवरी, सोनगढ होते हुए यह यात्रा सिगंरौली जिले के सरई मे आयोजित विशाल भगवा यात्रा में सम्मिलित हुई ,यह यात्रा युवा दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया था, बता दें कि भुईमाड क्षेत्र के लिए यह यात्रा पहला जिसके चलते इस यात्रा को ऐतिहासिक भगवा यात्रा कह सकते हैं, तो वहीं भुईमाड के रामभक्त जब सिगंरौली जिले के सरई पहुंचे तो सरई के रामभक्तों द्वारा भुईमाड के रामभक्तों का बडे आदर सम्मान पूर्वक स्वागत किया गया है, 12 जनवरी 1863 को स्वामी विवेकानंद का जन्म हुआ था. हर साल 12 जनवरी के दिन ही राष्ट्रीय युवा दिवस भी मनाया जाता है. इस दिन को देश भर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. किसी भी देश का भविष्य उस देश के युवाओं पर निर्भर होता है.देश के विकास में युवा पीढ़ी का बहुत बड़ा योगदान होता है. देश के युवाओं को सही मार्गदर्शन मिल सके, इसलिए हर साल राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है.।

Share:

Leave a Comment