enewsmp.com
Home सीधी दर्पण विवादों से घिरा " कुंआ " एसडीएम हुये रूबरू

विवादों से घिरा " कुंआ " एसडीएम हुये रूबरू

सीधी( ईन्यूज एमपी) जिले के रामपुर नैकिन विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुआं इन दिनो विवादों से घिरी है अखबारों की सुर्खियां बटोरने बाला " कुंआ " का औचक निरीक्षण चुरहट एसडीएम अभिषेक सिंह द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान शिक्षकों की उपस्थिति शत प्रतिशत होने के साथ साथ कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं संचालित पाई गई किन्तु उपस्थित छात्र संख्या अत्यधिक कम पाई गई तथा एसडीएम अभिषेक सिंह द्वारा छात्रों से सभी विषयों से संबंधित सवाल भी किए गए जिससे संतोषजनक जवाब नहीं मिलने एवं छात्रों की कम उपस्थिति के कारण प्राचार्य एवं कक्षाध्यापक सहित सभी विषय शिक्षकों को सुधार की चेतावनी के साथ ही फटकार लगाई गई।

कक्षा 10 के कक्षाध्यापक इंद्रपति दास साकेत शिक्षक द्वारा जानकारी दी गई कि वह छात्रों से नियमित रूप से संपर्क में रहते हैं तथा उपस्थित होने हेतु प्रेरित करते हैं। किंतु जब अनुपस्थित छात्र आकाश यादव को कॉल करने के लिए कहा गया तब किसी भी छात्र का मोबाइल नंबर अध्यापक द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया साथ ही लापरवाही पूर्वक जवाब देते हुए कहा गया कि सभी छात्रों के मोबाइल नंबर डिलीट हो गए हैं। इस प्रकार अनुपस्थित छात्रों से सतत् संपर्क न करने, छात्रों के मोबाइल नंबर न रखने, अध्ययन अध्यापन कार्य में लापरवाही बरतने की वजह से सम्बंधीजन को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही ग्राम पंचायत सरपंच को तलब कर शिक्षकों के साथ अभिभावकों से संपर्क कर छात्रों को विद्यालय आने के लिए प्रेरित करने की जिम्मेदारी सौंपते हुए विद्यालय की बाउंड्रीवॉल निर्माण कराने के लिए निर्देशित किया।

Share:

Leave a Comment